घर के मुख्य द्वार पर लटका दें इस पौधे की जड़, मां लक्ष्मी का होगा वास
घर के मुख्य द्वार पर लटका दें इस पौधे की जड़, मां लक्ष्मी का होगा वास
कई बार घर के वास्तु दोष की वजह से आर्थिक परेशानियां शुरू होने लगती हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ को लटकाना सहायक साबित होता है.
अगर आप आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं तो एक उपाय अपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. दरअसल, वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधना मददगार हो सकता है.
सनातन धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र माना गया है. कहा जाता है कि इसमें धन की देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि रोजाना तुलसी में जल अर्पित करने से श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.
धर्म शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां, आर्थिक संकट नहीं आता. धन की देवी मां लक्ष्मी अपना निवास स्थान वहीं बनाती हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे की जड़ को लटकाना शुभ है. ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर तलसी की जड़ बांधने से वास्तु दोष दूर होता है. परिणामस्वरूप, घर में सकारात्मक वातावरण बना रहता है.
तुलसी की जड़ को लटकाने के लिए पहले तुलसी की जड़ लें और उसे किसी लाल रंग के कपड़े में चावल के साथ बांध दें. फिर, उसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं.