Sex With Prisoners: वर्दी में छेद करवा कैदियों के साथ SEX करती थी जेलर, सजा पूरी होने के बाद अब क्या?

Sex With Prisoners: एक मशहूर कहावत है बुरे काम का बुरा नतीजा... जैसा कर्म करोगे फल देगा भगवान, ये है गीता का ज्ञान. इन तमाम ज्ञान की बातों से दूर-दूर तक वास्ता न रखने वाली एक लेडी जेल अफसर को जेल में रंगरलियां मनाने के लिए 7 महीने की सजा सुनाई गई तो बवाल मच गया. इस खूबसूरत लेडी `जेलर` के बारे में कहा जाता है कि उसका मन जिस कैदी पर आता, वो जेल की चार दीवारी के अंदर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लेती थी. मोहतरमा का नाम लिंडा (Linda) है. इस बेहद सनसनीखेज मामले का अंत फिल्मी स्टाइल में हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैडम की सजा पूरी होने वाली है. इसके बाद वो क्या करेगी? इसे लेकर अटकलों का दौर लगने लगा है.

1/9

पेशे को किया बदनाम

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक मामला कुछ हफ्ते पहले का है. जेल में तैनात 30 साल की खूबसूरत प्रिजन अफसर लिंडा (Linda De Sousa Abreu) का सेक्स वीडियो (Sex Video) वायरल होने के बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हुई थी

2/9

जेलर का इमोशनल अत्याचार

अमेरिका और यूरोप में बहुत से लोग कुछ ज्यादा ही ओपन माइंडेड होते हैं. उन्हें खुलेपन के नाम पर सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना अच्छा लगता है. यूं तो किसी को भी 'माई बॉड माई च्वाइस' (My body my choice) की अनुभूति के साथ अपनी जिंदगी अपनी मर्जी से जीने का अधिकार है. लेकिन ऑन ड्यूटी अपने पेशे को कलंकित करना एक जुर्म है, जिसकी सजा अब ये लेडी जेल अफसर भुगत रही है.

3/9

पीछे जेल आगे जेलर

महिला अधिकारी को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. कैदी की सेल की तलाशी लेने पर पुलिस अधिकारियों को एक फोन भी मिला था.

4/9

वायरल हुआ मामला

लेडी जेल अफसर सारी मर्यादाओं को लांघकर एक कैदी के साथ वर्दी में खुलेआम संबंध बनाने लगी तो न सिर्फ लंदन बल्कि पूरी कंट्री में बवाल मच गया.

5/9

सहकर्मी नाराज़

मामला अदालत की चौखट पर पहुंचने के दौरान हुई जांच में मैडम पर नौकरी से पहले ली गई शपथ का उल्लंघन करने का आरोप भी लगा. पुलिस ने कहा कि इस महिला अधिकारी की हरकतों से जेल के दूसरे सहकर्मियों की सुरक्षा को भी खतरा पहुंचा. वहीं उसके साथियों ने भी मैडम की 'चोरी पकड़े' जाने के बाद उसे जमकर खरीखोटी सुनाई.

6/9

नियमों का उल्लंघन

मामले की जांच के दौरान इस महिला अधिकारी के करतूतों का पता चलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए.

7/9

पार्टी लवर

पार्टी लवर लिंडा अपनी ड्यूटी के बाद अक्सर वेस्टर्न ड्रेसेज में पार्टी करती नजर आती थीं.

8/9

जेल में रंगरलियां

सरकारी वकीलों ने बताया कि जेलकर्मी ने जेल में कैदी के साथ सेक्स करने के दौरान VIDEO भी बनवाए थे. वो गले की फांस बन गए.

9/9

जेल में वासना का खेल

पुलिस ने लेडी ऑफिसर पर नौकरी से पहले ली गई शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. गहराई से जांच हुई तो जेल में मैडम के अवैध संबंधों की पोल खुल गई. जेल में क़ैदियों के साथ सेक्स के लिए महिला जेलर ने पैंट में छेद करा रखा था. सलाखों के पीछे मन रही रंगरलियों का वीडियो सामने आने से इस सेक्स कांड का खुलासा हुआ. इस बीच जेल प्रशासन के हवाले से पता चला है कि सजायाफ्ता कैदी को ड्यूटी पर नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वो अब कौन सा प्रोफेशन अपनाएगीं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link