Men’s Sweater Collection: पुरुषों के लिए 5 बेस्ट स्वेटर कलेक्शन, स्टाइलिश लुक के साथ दें सर्दी को मात

सर्दी का मौसम आते ही फैशन की दुनिया में भी एक नया रंग भर जाता है. खासकर पुरुषों के लिए स्टाइलिश और आरामदायक स्वेटरों की भरमार हो जाती है. इस साल भी सर्दियों में पुरुषों के लिए स्वेटरों का कलेक्शन इतना शानदार है कि ठंड को मात देने के साथ-साथ स्टाइल का तड़का भी लगा देगा. चलिए एक नजर डालते हैं पुरुषों के 5 बेस्ट स्वेटर कलेक्शन पर.

शिवेंद्र सिंह Jan 06, 2024, 19:45 PM IST
1/5

क्लासिक वूल स्वेटर

कभी नहीं छूटने वाला क्लासिक वूल स्वेटर हर पुरुष की अलमारी का हीरो होता है. चाहे नेवी ब्लू, चारकोल ग्रे या क्लासिक मरून, ये स्वेटर किसी भी लुक को शानदार बना देते हैं. चिनो पैंट या जींस के साथ पेयर करें और आप सर्दियों में भी स्टाइलिश रहेंगे.

2/5

केबल-निट स्वेटर

केबल-निट स्वेटर का टेक्सचर्ड लुक और थोड़ा मोटा फैशन काफी ट्रेंड में है. ये स्वेटर आपको गर्म रखने के साथ ही एक रस्टिक और बोल्ड लुक देते हैं. डार्क जींस या डार्क वॉश चिनो पैंट के साथ पेयर करें और आप बिल्कुल रॉकस्टार दिखेंगे.

3/5

कलर-ब्लॉक स्वेटर

कलर-ब्लॉक स्वेटर उन लोगों के लिए शानदार हैं जो थोड़ा हटकर दिखना चाहते हैं. ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन या फिर ब्राइट कलरों का मेल, ये स्वेटर आपके लुक को पॉप बना देंगे. कैजुअल जींस या स्लिम-फिट ट्राउजर्स के साथ पेयर करें और आप सर्दियों में भी स्टाइल आइकॉन बन सकते हैं.

4/5

पोलो-नेक स्वेटर

पोलो-नेक स्वेटर एक एलिगेंट और सोफिस्टिकेटेड लुक देते हैं. ये स्वेटर ऑफिस मीटिंग या किसी फॉर्मल इवेंट के लिए भी उपयुक्त हैं. न्यूट्रल कलरों जैसे क्रीम, बेज या ग्रे को चुनें और आप किसी भी बिजनेस मीटिंग में कंफिडेंट नजर आएंगे.

5/5

जिप-अप स्वेटर

जिप-अप स्वेटर आराम और स्टाइल का बेस्ट कॉम्बिनेशन होते हैं. इन्हें आसानी से खोला या बंद किया जा सकता है, जो आपको लेयरिंग करने की सुविधा देता है. ब्लैक, ग्रे या ब्लू जैसे बेसिक कलरों के अलावा, आप बोल्ड कलर के जिप-अप स्वेटर भी चुन सकते हैं. डेनिम जैकेट के साथ लेयर करके आप एक कूल और कैजुअल लुक क्रिएट कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link