ट्रेडिशनल सूट में कैसे लगें जन्नत सी हसीन? मृणाल ठाकुर के 5 एथनिक वियर करें ट्राई

Mrunal Thakur Kurti Photos: महिलाओं को सजने- संवरने का बहुत शौक होता है. वो चाहती हैं कि जिस भी इवेंट में जाए वहां सबकी नजरें उनके ऑउटफिट पर ही थम जाए. वेडिंग सीजन हो या फेस्टिव ऑकेजन, इसके आते ही सभी महिलाएं परेशान हो जाती है क्योंकि वूमेन ऑउटफिट के आॉपशंस इतने ज्यादा हैं कि वो कन्फ्यूज्ड हो जाती हैं और बाजार से कई बार खाली हाथ वापस आ जाती हैं. उनको समझ नहीं आता कि किस मौके पर क्या और किस तरीके की ज्वैलरी पहने. आज हम बताने जा रहे है कि आप कैसे बन सकती हैं किसी भी इवेंट की `सेंटर आॉफ अट्रेक्शन`. इन टिपस् को फ़ॉलो करें और पाएं सबसे अलग और खूबसूरत लुक.

1/5

गरारा सूट

इसे येल्लो गरारा सूट कहा जाता है. आप इसको नार्मल मौकों पर पहन सकता है जैसे बर्थडे पार्टी, दिवाली, रक्षाबंधन, हल्दी जैसे त्योहारों पर पहन सकते है क्योंकि ये पहनने में और दिखने में काफी हलके होते हैं, जो आपको बहुत एलिगेंट लुक देते है. इसके सूट पर एम्ब्रॉइडरी होती है जो की किसी सूट में स्टोंस की या फिर मिरर वर्क किया जाता है. इसके दुपट्टे के चारों बॉर्डर्स पर कढ़ाई हुई होती हैं,  जो इसके लुक को अट्रैक्टिव बनाती है. आप इसके लुक को पूरा करने के लिए साथ में हल्की और सुंदर ज्वेलरी पहन सकती हैं. जैसे की चौकर नेकलेस, हाथो में चुड़ियां और छोटा क्लच या पर्स कैरी कर सकती हैं.

2/5

अनारकली सूट

इस पिंक फलोरल ऑउटफिट को अनारकली सूट कहा जाता है. ये कई तरीके के कपड़ों में आता है जैसे सिल्क, कॉटन, हैवी एम्ब्रॉइडरी. इसकी स्लीव्स पूरे हाथों को कवर करती है साथ ही इसके नेक पर कई तरीके के डिजाइन और वर्क किया जाता है. आपको इवेंट के हिसाब से अपना डिजाइन चूज करना पड़ता है. महिलाएं ज्यादातर इस तरह के ऑउटफिट को इसलिए पसंद करती हैं  क्योंकि ये इंडियन वियर आपकी बॉडी को कवर करता है साथ ही काफी घेरे दार भी होते है जो किसी भी इवेंट के लिए सबसे बेस्ट चॉइस है. आप इसके साथ हैवी झुमके कैरी कर सकते है जो इस लुक को शानदार बनाएंगे. 

3/5

पाकिस्तानी पैटर्न इंडियन सूट

सॉफ्ट पिंक पाकिस्तानी पैटर्न इंडियन वियर सबसे ज्यादा पहने जाने वाला ऑउटफिट है. इसको आमतौर पर सूट विथ प्लाजो बोलते है. इस सूट पर काफी डिफरेंट तरीके का वर्क किया जाता है जैसे स्टोन्स, मिरर, बारीक मोतियों का काम. आप अपने इवेंट के हिसाब से इसको डिजाइन करवा सकते है. इसके कई प्लाजो पर कढ़ाई होती है और कई प्लान होते है. ये सभी इवेंट के हिसाब से बाजार में बिकते है. इसके लुक को और एन्हांस करने के लिए आप झुमके , हील्स, पंजाबी जुत्ती और क्लच कैरी कर सकती हैं.

4/5

व्हाइट सूट

इस व्हाइट सूट को आप अपने डेली वियर या कॉलेज पर्पस से पहन सकते है. ये ज्यादातर कॉटन के कपड़े में मिलते है. इन तरह के सूट पर बहुत हल्के डिजाइन किए जाते है जो आपको बहुत ही कैजुअल लुक देता है और इसको जीन्स या लेग्गिंग्स के साथ वियर कर सकते है. साथ में हलके झुमके, चूड़ियों और नॉर्मल हील्स  के साथ पहनकर अपना लुक को पूरा कर सकते है.

5/5

शरारा

इस वाइन ऑउटफिट को शरारा कहते है. ये वेलवेट, कॉटन, जॉर्जट कपड़ो में बाजारों में मिलते हैं. ये ज्यादातर हैवी एम्ब्रोइडरी में आते हैं और इनका पर्पस मैनली वेडिंग जैसे इवेंट्स पर पहने के लिए किया जाता है. शरारा घुटने तक फिटेड और नीचे से काफी घेरदार होता है. इसको आप अपने वेडिंग इवेंट के हिसाब से डिजाइन करवा सकते है और साथ ही साथ हैवी ज्वेलरी और पर्स के साथ अपने लुक को बेहतरीन और शानदार बना सकते है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link