Pakistan Election: मैदान में मरियम, बिलावल और नवाज; इन 8 सीटों पर मुकाबला होगा तगड़ा

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए 8 फरवरी को मतदान होने हैं. करीब 24 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में चुनाव दिलचस्प हो गया है. क्योंकि, इमरान खान जेल में हैं और नवाज शरीफ की चार साल बाद स्वदेश वापसी हुई है. दूसरी तरफ, बिलावल भुट्टो भी पूरी ताकत से मैदान में उतरे हैं. ऐसे में 272 सीटों में से 8 सीटें ऐसी हैं, जहां चुनावी घमासान बेहद दिलचस्प हो गया है.

सुमित राय Feb 06, 2024, 13:42 PM IST
1/8

लाहौर- सीट नंबर 127

बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो इस बार लाहौर की सीट नंबर 127 से चुनावी मैदान में उतरे हैं, जहां उनका मुकाबला पीएमएल-एन नेता अताउल्ला तरार और निर्दलीय उम्मीदवार चौधरी शब्बीर गुज्जर से है. बिलावल इस सीट के अलावा सिंध प्रांत की अन्य दो सीटों से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

2/8

लाहौर- सीट नंबर 130

पाकिस्तान के पूर्व पीएम चार साल बाद स्वदेश लौटे हैं और इस बार लाहौर की सीट नंबर 130 से किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट पर नवाज शरीफ के खिलाफ इमरान खान की पार्टी की डॉ. यास्मीन रशीद चुनावी मैदान में है. बता दें कि रशीद पूर्व प्रांतीय स्वास्थ्य मंत्री हैं. नवाज शरीफ लाहौर के अलावा मानशेरा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

3/8

लाहौर- सीट नंबर 119

नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज पहली बार आम चुनाव लड़ रही हैं और लाहौर की सीट नंबर 119 से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर मरियम का मुकाबला पीटीआई के मियां अबाद फारूके और पीपीपी के इफ्तखार शहीद से है.

4/8

डेरा इस्माइल खान- सीट नंबर 44

डेरा इस्माइल खान की सीट नंबर 44 पर तीन नेताओं के बीच मुकाबला है. इस पर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के मौलाना फजलुर रहमान चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने के नेता और पूर्व मंत्री अली अमीन गंडापुर और पीपीपी के फैजल करीम कुंडी चुनाव लड़ रहे हैं. 2018 के चुनाव में गंडापुर ने फजलुर रहमान को बड़े अंतर से हराया था.

5/8

लाहौर- सीट नंबर 122

पीएमएल ने अपने गढ़ लाहौर की 122 नंबर सीट से ख्वाजा साद रफीक को मैदान में उतारा है. साद का मुकाबला पीटीआई के सरदार लतीफ खोसा है, जो इमरान खान की तरफ से कई बड़े मामले लड़ चुके हैं.

6/8

मुल्तान- सीट नंबर 151

पूर्व मंत्री शाह महमूद कुरैशी की बेटी मैहर बानो कुरैशी इस बार मुल्तान की सीट नंबर 151 से चुनावी मैदान में हैं. मैहर के सामने पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मूसा गिलानी हैं. दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प है.

7/8

रावलपिंडी- सीट नंबर 56

अवामी मुस्लिम लीग (एएमएल) प्रमुख शेख रशीद और पीएमएल-एन के हनीफ अब्बासी के बीच राजनीतिक लड़ाई काफी पुरानी है. इस बार भी दोनों एक दूसरे के सामने हैं और रावलपिंडी की सीट नंबर 56 से किस्मत आजमा रहे हैं.

8/8

कराची सीट

कराची सीट पर पीटीआई के खुर्रम शेर जमां और एमक्यूएम-पी के डॉ. फारूक सत्तार के बीच मुकाबला है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link