ये है पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन, खासियत छोड़िये... इंटीरियर देख फटी रह जाएंगीं आंखें!

Pakistan luxury train, luxury trains in Pakistan: मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा पाकिस्तान, भारत से बराबरी करने की सोचता है. दो-दो हाथ करने के चक्कर में चार-चार बार पिट चुके पाकिस्तान की कोई हैसियत नहीं है. 2024 में पाकिस्तानी के गूगल सर्च में भारत ट्रेंड करता रहा. इसी बीच पाकिस्तान रेलवे ने भारत की तर्ज पर प्रीमियम लक्जरी ट्रेन चलाई. क्या रूट है? कैसा है उसका इंटीरियर आईए दिखाते हैं.

1/11

पाकिस्तान रेलवे का कहना है कि वो अपने यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है. अपने इस बयान को सही ठहराने के लिए उसने कुछ प्रीमियम ट्रेन चलाई हैं. 

2/11

ऐसी ही एक प्रीमियम ट्रेन है. तेजगाम एक्सप्रेस जो कराची से रावलपिंडी के बीच चलती है.

3/11

ये पाकिस्तान की चंद लक्जरी ट्रेनों में एक है. जिसमें भारत की पैलेस ऑन व्हील्स जैसे रॉयल लुक वाला फील देने की कोशिश की गई है. 

4/11

इस ट्रेन का रूट भी बहुत खूबसूरत है. 

5/11

लक्जरी ट्रेन की अन्य खासियतों की बात करें तो पाकिस्तान रेलवे कराची को रावलपिंडी से जोड़ने वाली तेजगाम एक्सप्रेस की प्रीमियर डाइनिंग सेवाओं के बारे में बताकर खूब इतराता है.

6/11

पाकिस्तान रेलवे का कहना है कि उसकी इस प्रीमियम ट्रेन के पैसेंजर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसका लुक बहुत कूल है. वहीं पैंसेंजर्स का कहना है कि ट्रेन का इंटीरियर शानदार है.

7/11

पाकिस्तान रेलवे का कहना है कि कराची और रावलपिंडी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो निजी क्षेत्र की भागीदारी और सहयोग से ये नई शुरुआत की गई है. इस ट्रेन की डाइनिंग सेवा पर पैंसेजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

8/11

पाकिस्तान रेलवे का ये भी कहना है कि वो अपने मुसाफिरों के अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. तमाम पाकिस्तानी ट्रैवल ब्लॉगर इस ट्रेन में बैठकर वीडियो बना-बनाकर उन्हें पोस्ट करके अपने कंटेट की दुकान चमका रहे हैं.

9/11

इस ट्रेन में खाने पीने के जबरदस्त इंतजाम हैं. पाकिस्तानी फूड ब्लॉगर्स प्रीमियम ट्रेन में मिलने वाले फूड आइटम्स खासकर पिज्जा, मुगलई पकवान और चाइनीज फूड आइटम्स के टेस्ट का गुणगान कर रहे हैं.

10/11

इस ट्रेन के वाशरूम की फोटो भी देखिए. वो भी ठीक ठाक लग रहा है.

11/11

हालांकि इस प्रीमियम ट्रेन की भारत की लक्जरी ट्रेनों से तुलना बेमानी है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link