Ranchi Tourism: रांची जाएं तो जरूर घूमें ये 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस, 2 दिनों में पूरा हो जाएगा टूर

Places To Visit in Ranchi: जब साल 2000 में झारखंड को बिहार से अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था, तब रांची को इस प्रदेश की राजधानी बनाया गया था. तब से इस शहर की अहमियत काफी बढ़ गई है. आप यहां सड़क, रेल और वायुमार्ग के जरिए ट्रैवल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रांची के टॉप 5 टूरिस्ट डेस्टिनेशंस कौन-कौन से हैं.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Thu, 22 Feb 2024-8:48 am,
1/5

रांची झील

रांची झील को शहर का मोस्ट हैपेनिंग लोकेशन कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. ये शाम के वक्त रिलैक्स करने की बेहतरीन जहग है. दिन भी यहां पिकनिक और बोट राइड का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर फोटोग्राफी का शौक है सनसेट के टाइम कैमरा लेकर जरूर आएं.

2/5

जोन्हा फॉल्स

रांची शहर से 45 किलोमीटर दूर पुरुलिया हाइवे पर जोन्हा फॉल (Jonha Fall) दिख जाएगा, इसका नाम नजदीकी गांव के नाम पर रखा गया है. खासकर वीकेंड पर लोग काफी तादाद में यहां नेचर का लुत्फ उठाने आते हैं.

3/5

कांके डैम

कांके डैम (Kanke Dam) रांची के सबसे पुरानी टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक है जो रॉक गार्डेन के काफी करीब है. यहां काफी लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं.

4/5

रॉक गार्डेन

रॉक गार्डेन रांची के सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले स्पॉट्स में से एक है, ये शहर के अल्बर्ट एक्का चौक से तकरीबन 4 किलोमीटर की दूरी पर है. इसको तैयार करने में गोंडा हिल्स के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है.

5/5

जेएससीए स्टेडियम

क्रिकेट लवर्स के लिए रांची परफेक्ट जगह है क्योंकि यहां जेएससीए स्टेडियम है जो झारखंड टीम का होम ग्राउंड है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इसी शहर के निवासी हैं, इसलिए यहां चेन्नई सुपर किंग्स के भी कई मैच खेले गए हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link