विराट-रोहित-अश्विन और कौन?... 2024 में खत्म हुआ दिग्गजों का `युग`, 10 खिलाड़ियों का यादगार संन्यास
Year Ender 2024: साल 2024 में अपने अंतिम चरण पर है. यह साल कई खिलाड़ियों के लिए लकी साबित हुआ तो कुछ के लिए बुरा सपना साबित हुआ. लेकिन हम ऐसे 10 दिग्गजों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने संन्यास लेकर इस साल को अपने क्रिकेट करियर की किताब में तरजीह दी. कुछ संन्यास फैंस को हिला देने वाले साबित हुए.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा, जिन्होंने अपने टी20 करियर का इस साल यादगार अंत किया. हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी सूखा खत्म करते हुए टी20 क्रिकेट को अलविदा कहा था. टी20 वर्ल्ड कप में हिटमैन गजब फॉर्म में नजर आए थे और आखिरकार अपनी कप्तानी पर एक आईसीसी ट्रॉफी का टैग लेकर विदाई ली.
विराट कोहली
रोहित शर्मा के साथ स्टार विराट कोहली ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया था. टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में विराट की पारी सबसे यादगार पारियों में से एक थी. कोहली वन मैन आर्मी साबित हुए और टीम इंडिया को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ उन्होंने भी अपने टी20 करियर का यादगार अंत किया.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन ऑल-फॉर्मेट सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 से बाहर होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने मेगा इवेंट में दो अर्द्धशतक के साथ सात मैचों में 178 रन बनाए. उन्होंने 2024 में अपने एक यादगार करियर का अंत किया.
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के सदाबहार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी साल खत्म होते-होते इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. उन्होंने लॉर्ड्स में खेले अपने शानदार करियर का अंत किया. आखिरी मैच में भी एंडरसन ने 4 विकेट लिए थे. 42 साल की उम्र तक एंडरसन ने फिटनेस में गजब की महारत हासिल की. न्यूजीलैंड के भविष्य को देखते हुए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा.
शिखर धवन
शिखर धवन ने भी भारतीय क्रिकेट को 2024 में अलविदा कहा. अपने शानदार करियर में मिस्टर आईसीसी के नाम से फेमस रहे धवन रोहित शर्मा और विराट की वनडे में शानदार प्रतिभा के कारण रडार के नीचे खिसक जाता है. आईसीसी इवेंट्स में धवन का खौफ विरोधी टीमों में खूब रहा. लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी के न होने के चलते धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भावुक विदाई ली.
मोईन अली
इंग्लैंड के लिए दिग्गज ऑलराउंडर मोईन अली ने भी शांति से 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने टीम के लिए 2014-2024 तक 298 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया. उन्होंने 25.20 की औसत से 6678 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए, जिसमें आठ शतक और 28 अर्द्धशतक शामिल हैं और 366 विकेट लिए हैं.
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के दिग्गज टिम साउदी भी इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए. गेंदबाजी से वर्ल्ड में खौफ और बैटिंग से टेस्ट में छक्कों का रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. साउदी 776 अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेकर खेल से दूर हो गए जो किसी भी कीवी गेंदबाज द्वारा सभी प्रारूपों में सबसे अधिक है.
डीन एल्गर
डीन एल्गर भी इस लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उनका वनडे करियर भले ही छोटा रहा लेकिन टेस्ट में उन्होंने बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया. उन्होंने भारत के साथ टेस्ट श्रृंखला के बाद इस साल अपने टेस्ट और टी20आई करियर को अलविदा कह दिया. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर रखते हुए, शाकिब वनडे मैचों में एक्शन में नजर आएंगे. शाकिब बांग्लादेश क्रिकेट की रीढ़ साबित हुए हैं.
आर अश्विन
साल के खत्म होने से पहले रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने संन्यास से सभी को चौंका दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच अश्विन ने अपने युग को खत्म किया. भारत के लिए 106 टेस्ट में 537 विकेट लेकर अश्विन ने कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम किए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 37 बार पांच विकेट और आठ बार दस विकेट लिए हैं. उन्होंने श्रीलंका के स्पिन आइकन मुथैया मुरलीधरन (67) के बाद टेस्ट में दूसरा सबसे ज्यादा पांच विकेट भी लिए हैं. अश्विन ने एक लंबी रिकॉर्डलिस्ट बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.