दो सुपरस्टार्स की बेटी, शाहरुख-सलमान की हीरोइन, 6 साल में की 15 फिल्में सिर्फ 3 हुईं हिट; फ्लॉप करियर से दुखी होकर छोड़ी इंडस्ट्री
Guess This Bollywood Flop Actress: वैसे तो फिल्म इंडस्ट्री हमेशा से नेपोटिज्म को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है और ऐसा देखने को भी मिला है. पहले माता-पिता फिल्मों काम कर अपनी जबरदस्त पहचान बना चुके हैं. उनके बाद उनके बच्चे भी उसी नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्मों में काम कर रहे हैं. लेकिन इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं, जो अपने माता-पिता या पति-पत्नी की तरह अपना सफल करियर नहीं बना सके. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को अपने 6 साल दिए, लेकिन बावजूद इसके उनका नाम फ्लॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.
बॉलीवुड की फिल्म स्टारकिड
आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने करियर के लिए फिल्म इंडस्ट्री को चुना. हालांकि, वो इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी चाह में उन्होंने ये कदम उठाया था. इस एक्ट्रेस ने अपने करियर में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान जैसे सितारों के साथ काम किया है, लेकिन बावजूद इसके वो इंडस्ट्री में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाईं.
कौन है ये सुपरस्टार्स की फ्लॉप बेटी?
हम यहां हिंदी सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार्स राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना की बात कर रहे हैं, जो आपनो 51वां बर्थडे मना रही हैं. ट्विंकल का जन्म 29 दिसंबर, 1973 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने भी बड़े होते-होते अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा, लेकिन उनका करियर फ्लॉप ही रहा. ट्विंकल ने लगभग 6 से 7 साल दिए अपने फिल्म करियर को बनाने में, लेकिन नाकामी ही हाथ लगी. हालांकि, उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म से डेब्यू किया था.
ट्विंकल खन्ना का फ्लॉप करियर
लगभग 10 सालों से फिल्मी पर्दे से दूर ट्विंकल खन्ना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से की थी, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई, जिसके बाद ट्विंकल को कई फिल्मों के ऑफर मिले, जिनमें ‘जान’, ‘इतिहास’, ‘जोरू का गुलाम’, ‘जोड़ी नंबर 1’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’, ‘ये है मुंबई मेरी जान’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुईं.
ट्विंकल ने अपने करियर में दी बस 3 हिट
ट्विंकल खन्ना की आखिरी फिल्म साल 2001 में आई ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ थी, जिसमें वो फरदीन खान के साथ नजर आई थीं. इसके फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया. ट्विंकल ने इन 6 सालों के अंदर करीब 15 फिल्मों में काम किया, जिनमें से सिर्फ 3 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. पहली उनकी डेब्यू फिल्म ‘बरसात’, दूसरी सलमान खान के साथ ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1998) और तीसरी शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बादशाह’ (1999) थी. उन्होंने आमिर खान के साथ भी कमा किया था.
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की शादी
हालांकि, वो फिल्म ‘मेला’ (2000) उनके करियर की सबसे बड़ी सुपरफ्लॉप फिल्म थी. इसके अलावा कई फिल्मों में ट्विंकल का कैमियो भी देखने को मिला, लेकिन इतने सालों में वो ये बात अच्छी तरह से समझ चुकी थीं कि फिल्मों में उनकी दाल नहीं गलने वाली. इसलिए उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. इसके बाद एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात अक्षय कुमार से हुई. दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हुआ और दोनों ने 2001 को उन्होंने शादी कर ली. दोनों के दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा. दोनों इंडस्ट्री के बेस्ट कपल कहलाते हैं.
अब करती हैं ये काम
आज के समय पर ट्विंकल खन्ना एक बड़ी जानी-मानी लेखिका बन चुकी हैं. उन्होंने अब तक कई किताबें भी लिखी हैं. इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम कर रही हैं. प्रोड्यूसर के तौर पर ट्विंकल ने ‘तीस मार खान’, ‘थैंक्यू’, ‘पटियाला हाउस’, ‘खिलाड़ी 786′, ’72 माइल्स’ और ‘पैड मैन’ जैसी फिल्में की हैं, जिनमें से कई सफल रहीं. इसके अलावा ट्विंकल कई एनजीओ से भी जुड़ी हैं और साथ ही वे एक सक्सेसफुल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं