Bapu Pariksha Parisar BPSC Re-Exam: बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बीच पटना जिला प्रशासन ने बापू परीक्षा परिसर में 4 जनवरी, 2025 को संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइंस के अनुसार, पुनर्परीक्षा को लेकर तमाम तरह के एहतियात बरते जाएंगे.
Trending Photos
Bapu Pariksha Parisar BPSC Re-Exam: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 13 दिसंबर, 2024 को संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था, उसमें पटना के बापूधाम परीक्षा केंद्र पर बवाल मच गया था और वहां की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया था. अब 4 जनवरी, 2025 को वहां परीक्षा होने जा रही है, जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग किसी तरह की गुंजाइश बाकी नहीं रखना चाहता. कुछ अभ्यर्थी इस बात की मांग कर रहे हैं कि पूरे प्रदेश की परीक्षा कैंसिल कर फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाए, लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग इसके लिए तैयार नहीं है. अब जिला प्रशासन ने बापूधाम परीक्षा केंद्र पर 4 जनवरी को होने जा रही परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है.
READ ALSO: कौन पढ़ पाया है नीतीश कुमार के मन की, जो पढ़ता है अपने हिसाब से बखान करता है
गाइडलाइन में कहा गया है कि परीक्षा के लिए 24 स्टैटिक दंडाधिकारियों, 22 जोनल दंडाधिकारियों और 7 उड़नदस्ता दल तैनात किए गए हैं. जिला प्रशासन ने जिला कंट्रोल रूम में 14 मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी हालात में परीक्षा केंद्र के आसपास धरना प्रदर्शन, 5 लोगों के एक साथ जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगा. अगर कोई कदाचार करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और आने वाले दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक आयोजित होगी. 11 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
READ ALSO: BPSC Protest: 3 को चक्का जाम तो 4 जनवरी को बापू धाम परीक्षा केंद्र कैसे पहुंचेंगे?
जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि सभी थानाध्यक्ष, इलाके के सभी अधिकारी उस दिन लगातार परीक्षा केंद्र पर मुस्तैद रहेंगे और आसपास लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. पटना के कई पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्षों के अलावा सिटी एसपी, सेंट्रल एसपी, वेस्ट एसपी को तैनात किया गया है.