टेनिस कोर्ट से इश्क की पिच तक, इस स्पोर्ट्स पॉवर कपल ने की सगाई, सालों से कर रहे थे डेट
Katie Boulter and Alex De Minaur Engaged: खेल के मैदान में दिल मिलने की कहानियां सदियों से देखने को मिलती है, लेकिन अब इसमें एक और चैप्टर जुड़ गया है. टेनिस के ग्लैमरस कपल एलेक्स डी मिनौर और केटी बाउल्टर ने इस हफ्ते 2025 सीजन की शुरुआत से पहले अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है.
एक दूजे के हुए केटी-एलेक्स
केटी बाउल्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमलोग अब तक एक छोटा सा सीक्रेट छिपा रहे है." (We’ve been keeping a small secret) इसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
दोनों अलग-अलग मुल्क के
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एलेक्स डी मिनौर (Alex de Minaur) और ब्रिटेन की टॉप वूमेन टेनिस स्टार केटी बाउल्टर (Katie Boulter) कई सालों से डेटिंग कर रहे हैं, लेकिन अब वो एक दूसरे के मंगेतर बन चुके हैं.
उम्र में छोटे हैं एलेक्स
28 साल की केटी बाउल्टर का जन्म 1 अगस्त 1996 को लीसेस्टरशायर, इंग्लैंड (England) के लीसेस्टरशायर (Leicestershire) काउंटी के वुडहाउस ईव्स (Woodhouse Eaves) गांव में हुआ था. वहीं एलेक्स डी मिनौर 25 साल के हैं, उनकी पैदाइश 17 फरवरी 1999 को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शहर सिडनी (Sydney) में हुआ था.
बधाइयों का दौर
सोशल मीडिया पर इस स्पोर्ट्स कपल को लोग सगाई की बधाइयां दे रहे हैं. शुभकानाएं देने वालों में से टेनिस स्टार पाउला बडोसा (Paula Badosa), मिडिसन कीज (Madison Keys) और थानासी कोकिनाकिस (Thanasi Kokkinakis) शामिल हैं.
अगला प्रोफेशनल टूर
बता दें कि एलेक्स डी मिनौर (Alex de Minaur) और केटी बाउल्टर (Katie Boulter) दोनों ही लव बर्ड्स साल 2025 के प्रोफेशनल टूर शुरुआत सिडनी में होने वाले यूनाइटेड कप (United Cup) से करेंगे.