ये हैं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए दिल्ली-NCR के टॉप 5 कॉलेज, मिलता है लाखों का पैकेज

Computer Science Engineering College in Delhi-NCR: आज हम आपको दिल्ली-एनसीआर के उन टॉप 5 कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां अगर आपको एडमिशन मिल जाए, तो आपका लाखों-करोंडों का पैकेज आसानी से मिल सकता है.

कुणाल झा Nov 16, 2023, 17:29 PM IST
1/6

Top 5 Computer Science Engineering College in Delhi-NCR

आज की एडवांस दुनिया में इंजीनियर्स की डिमांड दुनियाभर में है. टेक्नोलॉजी की बढ़ती डिमांड के कारण इंजीनियर्स की डिमांड भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. इंजीनियरिंग एक ऐसा फील्ड है, जो छात्रों को करियर के काफी अवसर प्रदान करता है. हालांकि, इंजीनियरिंग की सबसे डिमांड वाली फील्ड की बात करें, तो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरों की डिमांड पिछले कई सालों में काफी बढ़ गई है, जिस कारण देशभर में कंप्यूटर साइंस कोर्स ऑफर करने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. हालांकि, छात्रों के लिए सही कॉलेज चुनना एक कठिन काम होता है और वो भी तब, जब फीस स्ट्रक्चर की बात आती है. इसलिए आज हम आपके लिए दिल्ली के टॉप 5 कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां से आप कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कर एक बेहतर प्लेसमेंट हासिल कर सकते हैं.

2/6

1. आईआईटी दिल्ली - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, Delhi))

यह कॉलेज ज्यादातर इंजीनियरिंग की फील्ड में नौकरियों में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है. यह इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस की ब्रांच के कॉलेज के लिए सबसे उपयुक्त इंस्टीट्यूट है. 

आईआईटी दिल्ली की रेटिंग 5 में से 4.7 है. आप जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा पास करके यहां एडमिशन पा सकते हैं. यह इंस्टीट्यूट कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नए ए़डमिशन के लिए केवल 99 सीटों की पेशकश करता है.  वहीं, आईआईटी दिल्ली द्वारा ली जाने वाली कुल फीस लगभग 8 लाख रुपये है.

3/6

2. डीटीयू - दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University)

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है. हाल ही में उन्होंने कंप्यूटर साइंस को डीटीयू में विशेष पाठ्यक्रमों में से एक के रूप में पेश किया है. आप जेईई मेंस नामक राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा पास करके दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते हैं.

डीटीयू की कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग शाखा में 450 सीटें उपलब्ध हैं. डीटीयू द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ली जाने वाली कुल फीस लगभग 6 लाख रुपये है.

4/6

3. एनएसयूटी- नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (Netaji Subhas University of Technology)

दिल्ली में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है. यह एक स्टेट यूनिवर्सिटी है. इसे कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने वाले छात्र काफी पसंद करते हैं.

एनएसयूटी की रेटिंग 5 में से 4.3 है. आप जेईई मेन्स की प्रवेश परीक्षा पास करके नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में ए़डमिशन ले सकते हैं. यह यूनिवर्सिटी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में नए बैच में एडमिशन के लिए अनुमानित 181 रिक्त सीटों की पेशकश करता है.

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में इस कोर्स की फीस के तौर पर 6.64 लाख रुपये लेता है. वहीं, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा ली जाने वाली वार्षिक फीस लगभग 1.66 लाख रुपये है.

5/6

4. जेएमआई नई दिल्ली - जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia)

दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया भारत के टॉप रैंकिंग विश्वविद्यालयों में से एक है. कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विशेष पाठ्यक्रमों में से एक है.

जामिया मिलिया इस्लामिया की रेटिंग 5 में से 4.2 है. आप जेईई मेंस या जेएमआई प्रवेश परीक्षा पास करके जामिया मिलिया इस्लामिया में एडमिशन पा सकते हैं. जेएमआई दिल्ली अपने नए छात्रों को लगभग 140 रिक्त सीटें प्रदान करता है.

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की कुल फीस लगभग 64.6 हजार रुपये है. कंप्यूटर साइंस में बीटेक का वार्षिक शुल्क लगभग 16.15 हजार है.

6/6

5. आईआईआईटी दिल्ली - इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Indraprastha Institute of Information Technology)

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली एक टेकनिकल कोर्स वाला कॉलेज है. इसे मुख्य रूप से बी.टेक के लिए पसंद किया जाता है.

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की रेटिंग 5 में से 4.4 है. आप जेईई मेंस नामक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा पास करके और जेएसी काउंसलिंग के माध्यम से आईआईआईटी दिल्ली में एडमिशन पा सकते हैं. यहां प्रत्येक नए सेशन के लिए 119 रिक्त सीटें उपलब्ध होती हैं.

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली द्वारा ली जाने वाली कुल फीस लगभग 18 लाख है. जबकि, इनके द्वारा ली जाने वाली वार्षिक फीस लगभग 4.5 लाख रुपये है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link