फिल्म होने वाली थी रिलीज, खाते में थे सिर्फ 1200 रुपये, फिर 3 दिन बाद ऐसी चमकी किस्मत; रातों-रात बन गए स्टार
Guess This Bollywood Actor: बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा. लगातार कई फिल्मों करने बाद उनके हाथ एक ऐसी फिल्म लगी, जिन्होंने उनकी किस्मत को ऐसी चमक दी कि वो रातों-रात स्टार बन गए. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. कैसे इस स्टार ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक फिल्म ने उनकी जिंदगी बना दी.
रातों-रात बन गया ये लड़का
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की. आज हम एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन एक खास फिल्म ने उनकी जिंदगी बदल दी. इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में बड़ा नाम दिलवाया और उनके करियर को नई दिशा दी. आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने कई फिल्मों अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया, लेकिन एक फिल्म ने इनको रातों-रात स्टार बना दिया और जबरदस्त पहचान बनाई.
कौन है ये बॉलीवुड स्टार?
हम यहां इसी साल रिलीज हुई हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा की बात कर रहे हैं, जिनको इंडस्ट्री में 6 साल हो चुके हैं. इन दौरान उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'सुपर 30' में एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्हें 'फैमिली मैन' वेब सीरीज में देखा गया. इसके अलावा, उन्होंने फिल्म 'सफेद' में एक ट्रांसजेंडर का चुनौतीपूर्ण किरदार निभाया और फिर उनके हाथ 'मुंज्या' लगी, जिसने उनकी किस्मत चमका दी.
पहले नहीं थी पहचान, अब बन चुके हैं कलाकार
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे इस साल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'साल खत्म हो रहा है, लेकिन इस साल कई नई शुरुआत हुई हैं. जब आपको दर्शकों का प्यार और स्वीकृति मिलती है, तो ये बिल्कुल नई लाइफ जैसा महसूस होता है. अचानक आपका सिग्नेचर ऑटोग्राफ बन जाता है और लोग फैन बन जाते हैं'. उन्होंने कहा, 'इंडस्ट्री में पहले उनकी ज्यादा पहचान नहीं थी, लेकिन अब लोग मुझे एक कलाकार के रूप में देख रहे हैं'.
2024 में सच हुआ अभय का सपना
उन्होंने कहा, 'इस साल ने मेरे लिए सपना सच कर दिया. विज्ञापनों से लेकर ब्रांड एंबेसडर बनने तक का सफर अद्भुत रहा है. अब खुद का परिचय न देना पड़े, ये बहुत बड़ी बात है'. अभय ने खुलासा किया कि 'मुंज्या' की रिलीज से तीन दिन पहले उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया, 'रिलीज से तीन दिन पहले मेरे खाते में सिर्फ 1200 रुपये थे. मैंने अपने दोस्त को फोन कर पूछा कि इससे कैसे काम चलेगा. लेकिन सब अच्छा हुआ. मुझे पता था कि 'मंज्या' मेरे लिए बड़ा बदलाव लाएगी'.
इम्तियाज अली को मानते हैं इंस्पिरेशन
उन्होंने बताया, 'चाहे वो दूसरा गियर हो या रिवर्स'. 2024 में हिंदी फिल्मों के 100 करोड़ क्लब में 'मुंज्या' शामिल होने वाली इकलौती ऐसी फिल्म थी, जिसमें कोई बड़ा चेहरा नहीं था. इस बारे में अभय ने कहा, 'ये वो परिवार है जिससे मुझे स्वीकृति चाहिए थी और ये फैसला दर्शकों ने लिया. इतने बड़े नामों के बीच अपना नाम देखना एक सपने जैसा लगता है'. अभय ने अपने आदर्श इम्तियाज अली से मिलने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, 'इम्तियाज सर ने मुझे कहा कि इंडस्ट्री में स्वीकार होना एक बात है'.
शाहरुख खान पर क्या बोले अभय वर्मा?
अभय का नाम शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' से भी जुड़ा है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ऐसा होगा या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो मैं उस इंसान के साथ काम करूंगा, जिसे मैंने हमेशा अपना आदर्श माना है और जिसे मैं भगवान जैसा मानता हूं. मुझे लगता है कि मेरे करियर में जो कुछ भी होगा, जो कि मुझे उम्मीद है कि लंबा होगा, वो उनके लिए एक श्रद्धांजलि होगी. मैं जो भी करता हूं, वो थोड़ा बहुत उस इंसान से प्रभावित होता है, जो वो हैं, जो अभिनेता हैं'.