अविश्वसनीय: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिकेंगे ये 5 स्टार खिलाड़ी, नाम जानकर मायूस हो जाएंगे फैंस!
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले इस इवेंट के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अब अंतिम शॉर्टलिस्ट में 574 खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा. ऑक्शन में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. हम आपको ऐसे 5 स्टार खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनके ऊपर ऑक्शन में बोली नहीं लगेगी...
कैमरन ग्रीन
कैमरन ग्रीन एक और बड़ा नाम है जो अगले साल के IPL में हिस्सा नहीं लेगा. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया गया. पीठ की चोट के कारण ग्रीन कम से कम अगले छह महीने तक बाहर रहेंगे.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स IPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगे. इस बड़े हिटिंग ऑलराउंडर ने आखिरी बार 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला था. उन्होंने दो मैच खेले और केवल 15 रन बनाए. स्टोक्स 2022 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से इंग्लैंड की टी20 टीम का भी हिस्सा नहीं रहे हैं. स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स और पुणे सुपर जाएंट्स के लिए भी आईपीएल में खेलेंगे.
जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज आर्चर पिछले तीन वर्षों से चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी नेशनल टीम के लिए भी काफी एक्शन से दूर रहना पड़ा है. आर्चर आखिरी बार 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए IPL में दिखाई दिए थे. उन्होंने पांच मैच खेले और सिर्फ दो विकेट लिए.
जेसन रॉय
जेसन रॉय आखिरी बार 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे, जहां उन्होंने आठ मैचों में 285 रन बनाए थे. इंग्लिश ओपनर सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात लायंस (बंद हो चुकी टीम) के रंग में भी खेल चुके हैं. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से 2024 सीजन से खुद को बाहर कर लिया था. हाल ही में वह कैरिबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेले और आठ मैचों में केवल 195 रन बनाए.
सौरभ नेत्रावलकर
अमेरिका के भारतीय मूल के क्रिकेटर सौरभ नेत्रावलकर शॉर्टलिस्ट जारी होने के बाद चर्चा का विषय बने हुए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और आईपीएल टीमों में मांग में रहने की अफवाह थी. हालांकि, उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया. नेत्रावलकर को आईपीएल डेब्यू का सपना देखने के लिए कम से कम एक और साल इंतजार करना होगा.