Vastu Tips in Hindi: घर में कभी खाली न रखें ये 5 चीजें, वरना खिंची आएगी अलक्ष्मी! एक-एक पैसे को हो जाएंगे मोहताज
Vastu Tips for Home: अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए बहुत शुभ हो और मां लक्ष्मी आपके घर में स्थाई बसेरा बना ले तो आपको वास्तु के नियमों का पालन करना होगा. आपके घर में पांच ऐसी चीजें हैं, जिन्हें कभी भी खाली न रखें वरना आपकी तरक्की रुक जाएगी.
तिजोरी को कभी न करें खाली
आप नए साल में अपनी तिजोरी को कभी भी पूरी तरह खाली न करें. अगर पैसों की बहुत जरूरत भी हो, तब भी उसमें थोड़ा-बहुत धन अवश्य छोड़ना चाहिए. आप उसमें शंख, कौड़ी या गोमती चक्र भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपकी सुख-समृद्धि बढ़ती है.
घर के मंदिर में जलपात्र न रखें खाली
अपने घर के मंदिर में रखे जलपात्र को कभी भी खाली न रखें. मान्यता है कि मनुष्यों की तरह भगवान को भी समय-समय पर प्यास लगती है. लिहाजा प्रतिदिन पूजा करने के बाद उसमें एक तुलसी पत्ता और कुछ गंगाजल मिलाकर पानी भर दें. ऐसा करने से जीवन में कभी आर्थिक संकट नहीं आता.
अन्न का भंडार न होने दें खाली
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर के अन्नभंडार को कभी भी खाली नहीं होने देना चाहिए. जैसे ही आपको लगे कि अन्नभंडार घट रहा है तो उसे तुरंत भरने का इंतजाम कर देना चाहिए. ऐसा करना जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इसके साथ ही प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा की पूजा भी जरूर करें.
बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी
अपने घर के बाथरूम में भूलकर भी नहाने वाली बाल्टी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए. खाली बाल्टी हमेशा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार को झेलना पड़ता है. लिहाजा आप उसे हमेशा पानी से भरकर रखें. बाथरू में नीले रंग की बाल्टी रखना शुभ होता है लेकिन वह टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए.
कभी न रखें खाली पर्स
अपने पर्स को कभी भी खाली न रहने दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाली पर्स अपने साथ दरिद्रता और तनाव लेकर आता है. जिससे मनुष्य जीवन में आगे बढ़ने के बजाय पीछे हटने लग जाता है. लिहाजा अपने पर्स में हमेशा थोड़े-बहुत पैसे अवश्य रखें. साथ ही व्यर्थ की चीजें उसमें से समय-समय पर निकालते रहें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)