रूम हीटर चलाते समय कमरे में क्यों रखें पानी से भरी बाल्टी, जान लें इसका फायदा

Room Heater Using Tips: सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो चुकी है. कुछ इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो कुछ इलाकों में पारा काफी कम हो गया है. कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए कुछ लोग लकड़ियां जलाते हैं तो कुछ लोग घर के अंदर रूम हीटर चलाना पसंद करते हैं. ठंड से बचने के लिए रूम हीटर काफी फायदेमंद होता है. लेकिन, इससे कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें ड्राई स्किन और सांस लेने में तकलीफ शामिल है. इससे बचने के लिए आप कुछ उपाय कर सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Jan 04, 2025, 08:02 AM IST
1/5

थोड़ी देर में कमरा गर्म

रूम हीटर सर्दी के मौसम में काफी काम का साबित होता है. यह ऐसा उपकरण होता है, जो गर्म हवा बाहर फेंकता है. यह कमरे को थोड़ी देर में गर्म कर देता है, जिससे लोगों को ठंडी से राहत मिलती है. 

 

2/5

अलग-अलग तरह के रूम हीटर

मार्केट में अलग-अलग तरह के रूम हीटर उपलब्ध हैं. आमतौर पर रूम हीटर दो तरह के होते हैं. पहला इलेक्ट्रिक रूम हीटर और दूसरा ऑयल हीटर. आप अपनी पसंद और बजट के मुताबिक कोई भी रूम हीटर खरीद सकते हैं. 

 

3/5

रूम हीटर चलाने से क्या होता है?

जब हम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह कमरे की हवा को गर्म करता है लेकिन साथ ही हवा में मौजूद नमी को भी सोख लेता है. इससे हवा ड्राई हो जाती है, जिससे कई समस्याएं हो सकती हैं. हवा में मॉइश्चर खत्म होने से ड्राई स्किन की समस्यो हो सकती है. 

 

4/5

रूम हीटर से होने वाली दिक्कतें

रूम हीटर चलाने से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. साथ ही कमरे में घुटन भी महसूस हो सकती है. इन प्रॉब्लम्स से बचने के लिए कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखने की सलाह दी जाती है. 

 

5/5

कमरे में क्यों रखें पानी से भरी बाल्टी?

रूम हीटर चलाते समय कमरे में पानी से भरी बाल्टी रखने के पीछे का मुख्य कारण है हवा में नमी बनाए रखना. हीटर चलाने से हवा में जो नमी खत्म हो जाती है उसे पानी से भरी बाल्टी बैलेंस कर देती है. ये इवैपोरेशन के सिद्धांत पर काम करती है और हवा में मॉइश्चर लेवल को बैलेंस करती है.  

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link