Patna: बिहार यात्रा के छठे चरण में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समस्तीपुर पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसे ही समस्तीपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. जेडीयू कार्यकर्ताओं (JDU Leader) ने जगह-जगह फूल- माला और गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. समस्तीपुर में जेडीयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाग, चादर और माला से उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'JDU को बनाएंगे नंबर वन'
अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा ने लोहिया आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार यात्रा का मकसद समाज के सबसे नीचे पायदान पर रह रहे लोगों और पार्टी के साथियों के साथ विमर्श करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के संबंध में बातचीत होती है और पार्टी में कुछ बदलाव करना या कुछ नया करने की जरूरत हो तो इस पर चर्चा होती है. 


जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की यात्रा खत्म होने के बाद सभी जिलों में सदस्यों से ली गई राय की समीक्षा की जाएगी और पार्टी को नंबर वन बनाने की दिशा में काम किया जाएगा.


'भेदभाव खत्म करने के लिए जातीय जनगणना जरुरी'
जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी नेता सीपी ठाकुर (CP Thakur) और बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी अलग-अलग राय दी है. बीजेपी नेता सीपी ठाकुर ने जातीय जनगणना को समाज में वैमनस्यता बिगाड़ने की बात कही थी. उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह कहना तो बिल्कुल ही गलत है. आज भी जाति जनगणना होती है, शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राइब की गणना होती है तो वहां कहां जातीय वैमनस्यता बढ़ती है? 


ये भी पढ़ें- तेजप्रताप ने RJD के लालटेन पर ठोका दावा! संगठन का नया सिंबल किया जारी


कुशवाहा ने कहा कि जो लोग विरोध करते हैं, उनसे पूछिए हर चुनाव में तमाम राजनीतिक पार्टियां विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में जाति जनगणना कराती हैं कि नहीं? अपने राजनीतिक फायदे के लिए वह जाति जनगणना करते हैं, लेकिन जब जनता के हित की बात होती है तो कहते हैं कि इससे वैमनस्यता बढ़ेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय वैमनस्यता जात-पात के कारण होती है जनगणना के कारण नहीं.


यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ेगी जेडीयू
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर हमारी तैयारी वहां चल रही है. जनता दल यूनाइटेड (JDU) निश्चित तौर पर यूपी चुनाव लड़ेगी. कुशवाहा ने कहा कि एनडीए के साथ उनका गठबंधन यूपी में भी रहे इसको लेकर बीजेपी से बातचीत चल रही है, अगर किसी कारणवश गठबंधन नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में जेडीयू अलग चुनाव लड़ेंगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू कुछ खास सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं, बढ़ती महंगाई पर भी उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी बात रखी. कुशवाहा ने कहा कि देश के अंदर महंगाई बढ़ रही है लेकिन उसके निराकरण को लेकर उठाए जा रहे कदम पर कुशवाहा कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.


(इनपुट- संजीव नैपुरी)



'