नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. इसके साथ ही वह मौजूदा वक्त में इस पद पर रहने वाले 'दून स्कूल' के तीसरे स्टूडेंट बन गए हैं. उनके समकालीन नवीन पटनायक ओडिशा और कप्तान अमरिंदर सिंह पंजाब के सीएम हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून स्कूल को देश ही नहीं बल्कि दुनिया का प्रतिष्ठित स्कूल माना जाता है. यह पहली बार है कि जब यहां से पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट एक साथ मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1964 बैच स्टूडेंट के कमलनाथ को मध्य प्रदेश का मुखिया बनाया गया जबकि उनके साथ ही कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का इस पद के लिए नाम चल रहा था. खास बात यह है कि सिंधिया भी इसी स्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं.  


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ.

वहीं, कमलनाथ के नाम पर मुहर लगाने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी दून स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई कर चुके हैं. 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्हें वापस बुला लिया गया और फिर घर से ही अपनी पढ़ाई पूरी की. दून स्कूल में पढ़ाई करने के बाद साल 1989 में राहुल ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लिया था. यह भी पढ़ें: शपथ लेते ही कमलनाथ के दो बड़े फैसले, क‍िसानों का कर्ज माफ, कन्‍या विवाह की राशि 51 हजार की


दून स्कूल में फुटबॉल खेलते बच्चे. (फोटो साभार: द दून स्कूल)

दून ने दिया प्रधानमंत्री
देश के फेमस दून स्कूल से ही उनके पिता राजीव गांधी और चाचा संजय गांधी ने भी अपनी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की थी. पता हो कि मुख्यमंत्रियों के अलावा दून स्कूल ने राजीव गांधी के रूप में देश का एक प्रधानमंत्री भी दिया. बता दें कि कमलनाथ और संजय गांधी इसी दून स्कूल में एक साथ पढ़ा करते थे. यही वजह रही कि बचपन से ही कमलनाथ गांधी परिवार के काफी करीबी रहे हैं. वे मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से लगातार नौ बार सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस में कमलनाथ को इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र के तौर पहचाना जाता है.


ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक.

ओडिशा के सीएम
बीजू जनता दल के नेता नवीन पटनायक भी कमलनाथ से एक साल सीनियर रह चुके हैं. दून स्कूल में नवीन पटनायक 1963 बैच के स्टूडेंट थे. 18 साल से सीएम के पद पर काबिज नवीन अब राज्य में 14वें मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उनके पिता बीजू पटनायक भी दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.


कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री.

कैप्टन अमरिंदर सिंह
महाराजा यादविंदर सिंह के बेटे कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री हैं, ने भी देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल और दून स्कूल से पढ़ाई की. अमरिंदर दून स्कूल के टाटा हाउस हॉस्टल में रहते थे, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर भी रह चुके थे. बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर समेत आरपीएन सिंह और जतिन प्रसाद भी दून के एल्युमनाई रह चुके हैं. नेताओं के अलावा इस प्रतिष्ठित स्कूल ने कई पत्रकार, ब्यूक्रेट्स, डिप्लोमेट्स, सिविल सर्वेंट्स, राइटर्स समेत दूसरे पेशेवर देश-दुनिया को दिए हैं.