Pending Registries: नोएडा अथॉर‍िटी की तरफ से 21 बिल्डिंग परियोजनाओं को 1000 से ज्‍यादा फ्लैटों का कंप्लीशन जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद फ्लैट खरीदारों की सबलीज रजिस्ट्री बिल्डरों की तरफ से नहीं कराई जा रही. नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग ने फ्लैट खरीदारों से अपील की. प्राधिकरण ने कहा कि ग्राहक बिल्डरों से अपनी अपनी रजिस्ट्री कराए, जो प्राधिकरण से कंप्लीशन सर्टिफिकेट (CC) ले चुके हैं. प्राधिकरण की तरफ से 21 बिल्डर परियोजनाओं की ल‍िस्‍ट और फ्लैट की संख्या सार्वजनिक कर दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लैट की रज‍िस्‍ट्री कराकर पजेशन द‍िलाना मकसद


ग्रुप हाउसिंग विभाग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर्स प्रोजेक्‍ट में कार्य पूर्ति प्राप्त यूनिट्स को त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री कराने की अनुमति बिल्डर्स या डेवलपर्स को दी जा चुकी है. इसके बावजूद भी उनकी तरफ से फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सव लीज डीड / रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है. शासन का मुख्य उद्देश्य ज्‍यादा से ज्‍यादा फ्लैट खरीदारों को उनके फ्लैट पर पजेशन द‍िलाना है. इस मकसद से प्राधिकरण की तरफ से लगातार रजिस्ट्री शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है.


खरीदारों के पक्ष में रजिस्ट्री नहीं हो सकी
फ्लैट खरीदारों के पक्ष में त्रिपक्षीय सब लीज डीड या रजिस्ट्री नहीं हो सकी है. ऐसे बिल्डरों को ल‍िस्‍टेड क‍िया गया है. यदि अब भी वे सबलीज डीड नहीं कराते, तो उनके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जिन बिल्डरों के नाम सार्वजनिक किए गए हैं वे इस प्रकार हैं-


सेक्टर-75-एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवे लिमिटेड-201 फ्लैट
सेक्टर-75-एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड-114 फ्लैट
सेक्टर-75-अपेक्स ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड-101 फ्लैट
सेक्टर-75-मैक्सब्लिस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड-123 फ्लैट
सेक्टर-75-एम्स आरजी एंजल प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-111 फ्लैट
सेक्टर-121-आइवी काउंटी प्राइवेट लिमिटेड-88 फ्लैट
सेक्टर-75-एक्स मैक्स गार्डेनिया डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड-86 फ्लैट
सेक्टर-137-पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड-47 फ्लैट
सेक्टर-144-गुलशन होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड-49 फ्लैट
सेक्टर-78-ओरियन इंफ्राबिल प्राइवेट लिमिटेड-41 फ्लैट
सेक्टर-143बी-रानी प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड-34
सेक्टर-75-ई-होम्स इंफ्रास्ट्रक्च र प्राइवेट लिमिटेड-29 फ्लैट
सेक्टर-78-नेक्सजेन इंफ्राकान प्राइवेट लिमिटेड-17 फ्लैट
सेक्टर-75-इंडोसम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड-16 फ्लैट
सेक्टर-75-वैल्यूएन्ट इन्फ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड-15 फ्लैट
सेक्टर-137-गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड-7 फ्लैट
सेक्टर-108-डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड-6 फ्लैट
सेक्टर-78-आईआईटीएल निम्बस हाइड पार्क प्राइवेट लिमिटेड-6 फ्लैट
सेक्टर-137-इम्पीरियल हाउसिंग वेंचर प्राइवेट लिमिटेड-3 फ्लैट
सेक्टर-168-पारस सीजन्स हेवन प्राइवेट लिमिटेड-2 फ्लैट
सेक्टर-107-सनवल्र्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड-1 फ्लैट