बेडरूम में संबंध बनाते समय पार्टनर को कभी न बोलें ये बातें, बिगड़ने लगेगा आपका रिश्ता!
Couple Intimacy Things: कपल हमेशा शारीरिक संबंध बनाते समय कुछ न कुछ नया ट्राई करने की कोशिश में रहते हैं, जिससे कि रिश्ते में जोश और नयापन बना रहे. लेकिन कई बार कपल इमोशनल होकर पार्टनर से कुछ ऐसी बातें बोल जातें हैं, जिससे रिश्ते में खटास आने लगती है.
Do Not Talk During Intimacy: पार्टनर के साथ इंटिमेट होना एक बहुत ही अलग एहसास होता है. इससे दोनों के बीच इमोशनल जुड़ाव और ज्यादा बढ़ जाता है. दरअसल, पार्टनर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाना दो अलग जिस्मों को एक करने की प्रक्रिया होती है. ऐसे में कपल इस दौरान कई नई चीजें ट्राई करते हैं, जिससे उनके रिश्ते में नयापन और प्यार बना रहे.
हालांकि ज्यादातर कपल शारीरिक संबंध बनाते समय कुछ बातें तो करते ही हैं. लेकिन कुछ टॉपिक्स ऐसे हैं, जिनपर उस समय बात करने से आपके रिश्ते पर गलत असर पड़ सकता है. आइए जानें कि वो कौन सी बातें हैं जिन्हें कपल को इंटिमेसी के दौरान करने से बचना चाहिए.
1. सीरियस टॉपिक
ज्यादातर कपल्स को ये लगता है कि शारीरिक संबंध बनाते समय पार्टनर से गंभीर विषय के बारे में बात करना चाहिए, लेकिन ये उन बातों के लिए ठीक समय नहीं होता है. इन पर बातें करके आप सामने वाले का मन दुविधा में डाल सकते हैं और वह विचलित हो सकता है.
2. फीडबैक देना
कुछ कपल्स शारीरिक संबंध के दौरान एक दूसरे को फीडबैक देने लगते हैं, जैसे क्या आपको आनंद आया या फिर कुछ और कोशिश करें आदी. उस दौरान पार्टनर की आलोचना करना या उन्हें नेगेटिव फीडबैक देना आपके रिलेशन को बिगाड़ने का काम कर सकता है. इससे साथी के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है.
3. पास्ट की बातें
अगर आप पार्टनर के साथ संबंध बनाते समय उससे अपने पिछले यौन अनुभव या रिश्ते की बातें की, तो सबकुछ खराब हो सकता है. इससे आपका पार्टनर असहज या असुरक्षित महसूस कर सकता है. आप ये सुनिश्चित करें कि पार्टनर के साथ अपने वर्तमान अनुभव को महसूस करें और उनकी दूसरों से इसकी तुलना बिल्कुल न करें.