What Wife Wants To Hear From Partner: शादी एक पवित्र बंधन है, जिसमें एक लड़का-लड़की बंधकर जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं. इसी वादे के साथ दोनों का हर दिन यही प्रयास रहता है, कि रिश्ता प्यार से भरा हो और उसमें विश्वास की कमी न हो. समय बीतने के साथ पार्टनर्स बिना कहे भी कई बार एक दूसरे की बातें समझने लगते हैं. लेकिन इसी बीच जब घर की जिम्मेदारियां बढ़ने लगती हैं और लाइफ बिजी होने लगती है, तो बहुत सी चीजें बदल जाती हैं. जैसे जिस तरह पार्टनर्स शुरू में रोमांस करते हैं, बातें करते हैं, उस तरह रिश्ते में समय बीतने के बाद नहीं कर पाते हैं. जिस वजह से उनकी शादीशुदा लाइफ नीरस होती जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें, पत्नियों को हमेशा अपने पार्टनर से कुछ चीजों की उम्मीदें रहती हैं. कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें वो अपने पति के मुंह से सुनना पसंद करती हैं. तो आइये आज हम जानेंगे कि वो कौन सी बातें हैं जिन्हें कहकर आप अपनी बोरिंग शादीशुदा जिंदगी को दिलचस्प बना सकते हैं, साथ ही अपनी पत्नी को खुश कर सकते हैं.... 


पत्नियों को सुनना पसंद पार्टनर से ये बातें-


1. क्या आप जानते हैं, आपके कुछ चार शब्द आपके पार्टनर को बेहद खास महसूस करा सकते हैं. जी हां, अगर शादी के काफी समय बाद भी आप अपनी पत्नी को ये कहते हैं, तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो, तो यकीन मानिए आपकी ये बात पत्नी को बहुत अच्छी लगेगी. ये सुनकर वो मन ही मन में गदगद हो जाती हैं.


2. हर औरत ये चाहती है कि उसका लाइफ पार्टनर हमेशा उसकी इज्जत करे, हमेशा रिस्पेक्ट से बात करे. जब आप घर-परिवार में सभी के सामने या अकेले में भी अपनी पत्नी से रिस्पेक्ट से बात करते हैं, तो उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है और वो अकेला नहीं महसूस करती हैं.


3. शादी के कई साल बाद भी अगर आप अपनी पत्नी को ये कहते हैं, कि वो आज भी उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं, जितनी पहली बार लगी थी, तो ये बात औरतों का दिल जीत लेती है. इस तरह की कुछ बातों से शादीशुदा लाइफ में रंग भर जाता है.   


4. आप अपनी वाइफ को कहें कि 'मैं लकी हूं जो तुम मेरी लाइफ में आई'. इससे उन्हें ये एहसास होगा कि वो ही आपके सुख-दुख की साथी हैं. इससे उन्हें बहुत अच्छा फील होगा.