dating tips for shy people: भगवान ने हर इंसान को अलग बनाया है इसलिए दुनिया में आपको हर स्वभाव के लोग आसानी से मिल जाते हैं जैसे- कुछ लोग बेबाकी से अपनी बात बोल लेते हैं. इसके अलावा कुछ लोग शांत स्वभाव के होते हैं. वहीं कुछ लोग तो इतने शाय होते हैं कि किसी से अपने दिल की बात करने में बहुत संकोच करते हैं. लेकिन कई बार ये ही शाय नेचर उनकी पर्सनेलिटी पर पूरी तरह से हावी हो जाता है. इसी के चलते शाय नेचर वाले लोग अपने प्यार का इजहार करने में भी कई बार चूक जाते हैं जिससे उनका कॉन्फिडेंस और भी डाउन हो जाता है. ऐसे में आज हम शाय लोगों के लिए कुछ डेटिंग टिप्स लेकर आए हैं जिनको फॉलो करके आप अपनी डेट को शानदार बनाकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं (dating tips for shy people) शाय लोगों के लिए डेटिंग टिप्स.....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आत्मविश्वास के साथ मिलें


कई लोग शर्मीलें नेचर को एक खराब आदत मानते हैं. लेकिन ऐसा मानना बिल्कुल गलत है. इस बात के लिए आप सबसे पहले खुद को यकीन कराएं. इससे आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है जिससे आपको हैजिटेशन नहीं होगी.  


डर को हावी न होने दें


अगर आप पहली डेट पर जाने से पहले नर्वस फील कर रहे हैं तो ऐसे में आप डेट पर जाने से पहले अपने अंदर के सारे डर को पूरी तरह से बाहर निकाल दें. ऐसे में आप बिल्कुल न सोचें कि आपकी डेट को आपकी किसी बात का बुरा लग सकता है. 


कॉन्फिडेंस के साथ मिलें


अगर आप पहली डेट पर जा रहे हैं और अपनी लुक को लेकर अंडर कॉन्फिडेंट फील कर रहे हैं तो ऐसे में अपने कॉन्फिडेंस को बिल्कुल भी न गिरने दें. आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस ही आपकी पर्सनेलिटी को निखारने में मदद करता है.  


नजरे मिलाकर बात करें


जब आप अपने डेट के साथ नजरे चुराकर बात करते हैं तो इससे आपका लो कॉन्फिडेंस नजर आता है. वहीं अगर आप अपने डेट के साथ नजरे मिलाकर बात करते हैं तो इससे आप कॉन्फिडेंट और बेहतर इंसान पेश होते हैं. इसलिए हमेशा अपने दिल की बात पार्टनर से नजरे मिलाकर करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं