Dating Apps पर फोटो अपलोड करने का जानें सही तरीका, सेफ्टी का रखें खास ध्यान
Tips To Upload Photos On Dating Apps: आजकल लगभग हर कोई डेटिंग साइट्स का इस्तेमाल करता है. इससे उन्हें नए दोस्त यार बनाने में मदद मिलती है. कई लोग सही लाइफ पार्टर के तलाश में भी रहते हैं. ऐसे में उनका ये जानना बहुत जरूरी है कि इन डेटिंग साइट्स पर अपनी फोटो कैसे अपलोड करें...
Tips To Upload Photos On Dating Apps: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन डेटिंग एप्स का यूज करना पसंद करते हैं. इससे उन्हें नए दोस्त या फिर मैरिज के लिए पर्फेक्ट लाइफ पार्टनर ढूंढने में मदद मिलती है. इसके लिए कई सारी डेटिंग साइट्स मौजूद हैं. आप इस बात से अनजान नहीं होंगे कि इन डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाने की शुरुआत आपकी फोटो अपलोड करने से होती है. लेकिन, बहुत से लोगों को प्रोफाइल पिक कैसे अपलोग करना है, इस बात की सही जानकारी नहीं होती है. कई बार वो गलत तरीके से प्रोफाइल फोटो अपलोड करते हैं, जिसकी वजह से लोग उनकी प्रोफाइल को अवॉयड करते हैं.
आपको बता दें, जब भी कोई व्यक्ति डेटिंग ऐप्स पर सर्फिंग करता है, तो सबसे पहले वह आपकी प्रोफाइल फोटो पर ही गौर करता है. ऐसे में आपकी एक गलती की वजह से सेफ्टी खतरे में पड़ सकती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल पिक अपलोड करने के खास टिप्स...तो आइये जानें...
1. पहली पिक ग्रुप पिक्चर न हो-
कई डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल पिक के अलावा कई पिक्स अपलोड करने के ऑप्शन होते हैं. अगर आप इनपर अपनी पहली पिक यानी डीपी ग्रुप पिक्चर अपलोड करते हैं, तो फोटो में मौजूद बाकी लोगों की प्राइवेसी प्रभावित हो सकती है. ऐसे में आप डीपी में सिंगल पिक ही अपलोड करें.
2. फिल्टर में न लगाएं-
फोन में कैमरा वैरियेशन आने की वजह से आजकल लोगों को फिल्टर वाली पिक्स क्लिक करने की आदत हो गई है. वहीं डेटिंग ऐप्स पर अच्छा इम्प्रेशन बनाने के लिए लोग फिल्टर वाली फोटो अपलोड कर देते हैं. इससे आपकी रिएलिटी छिप जाती है. साथ ही इससे ऐप पर आपको लाइक करने वाले व्यक्ति के मन में गलत इम्प्रेशन बन सकता है. इसलिए बिना फिल्टर वाली पिक लगाएं.
3. मास्क और चश्मा न पहनें-
कुछ लोगों की आदत होती है, फ्रोफाइल पिक में चश्मे वाली डीपी लगा देते हैं. जो कि देखने वाले इंसान को बिल्कुल पसंद नहीं होता है. वहीं कोरोना के कारण बहुत से लोग मास्क वाली फोटो भी लगा देते हैं. इससे सामने वाला व्यक्ति आपको ठीक से देख नहीं पाता है और आपकी फ्रोफाइल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता है.