New Relationship Tips: जब आप किसी इंसान के साथ नए रिलेशनशिप में आते हैं, तब काफी ज्यादा एक्साइटमेंट और फ्यूचर को लेकर उम्मीद रहती है. आप उस शख्स के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करने की कोशिश करते हैं और अधिक से अधिक बाते शेयर करना चाहते हैं, लेकिन नए रिश्ते में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होती है, क्योंकि अक्सर प्रेमी जोड़े भावनाओं में बहकर ऐसी गलती कर बैठते हैं जो उनपर भारी पड़ जाती है. आइए जानते हैं कि ऐसे वक्त में आपको कौन-कौन से गलती करने से बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

-अपनी पास्ट रिलेशनशिप के बारे में तुरंत बताना रिस्की हो सकता है. आप सबसे पहले नए पार्टनर को समझें, और जब काफी वक्त गुजरने के बाद थोड़ा भरोसा हो जाए तब जरूरत पड़ने पर ही एक्स पार्टनर का जिक्र करें. बेवजह पास्ट लाइफ के बारे में बातें करने से आप अपना करेंट रिलेशन खराब कर देंगे


-आप भले ही सामने वाले शख्स को कितना भी क्यों न चाहते हों, लेकिन ये बात सच है कि किसी न किसी मौके पर आप असहज हो सकते हैं. जिस चीज को लेकर परेशानी है, उसके बारे में खुलकर बात करें और बताएं कि आप कहां कंफर्टेबल नहीं हैं, वरना अंदर ही अंदर घुटना पड़ेगा


आपको भले ही डर लगता होगा कि पार्टनर नाराज न हो जाए, लेकिन फिर भी उनको खुस रखने के लिए हमेशा हां कहना सही नहीं है. आप किसी चीज के लिए मना कर सकते हैं, क्योंकि आपका अपना कंफर्ट लेवल है और अगर वो न कहने पर भी बुरा रिएक्ट नहीं कर रहा है, तो समझ जाएं कि वो एक समझदार इंसान है


-नए रिश्ते को समझने के लिए आप पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम जरूर स्पेंड करें. अगर वक्त की कमी है, तो वीकेंड पर समय निकालें. एक साथ मूवी देखने जाएं, रेस्टोरेंट में डेट करें, लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाएं. ऐसा करने से रिश्ता पहले से कहीं मजबूत हो जाएगा.