Married Life Tips For Couples: अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, और अभी से रिश्ता कमजोर सा महसूस होने लगा है, तो इसके पीछे कुछ संभावित कारण हो सकते हैं. शादी का एक ऐसा बंधन होता है, जिसकी डोर बहुत नाजुक होती है. इसलिए इसे बांधकर रखना बहुत जरूरी होता है. हालांकि शादी के बाद कपल के बीच विश्वास की कमी हो जाती है. एक समय बाद रिश्ते में सिर्फ तनाव रह जाता है. ऐसे में आज हम इस खास बात पर गौर करेंगे और जानेंगे कि ऐसा क्यों होता है, कुछ समय बाद रिश्ते में कपल एक दूसरे की कमियां गिनाने लगते हैं. अपनी मैरिड लाइफ में चाहते हैं कि इन गलतियों को न दोहराएं, तो कुछ टिप्स को फॉलो करें... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादीशुदा जिंदगी में कपल करते हैं ये गलतियां-


1. हर कपल शादी के बाद ये चाहता है कि उसका रिलेशन हेल्दी रहे, उसे मेंटेन करने के लिए आपको पास्ट की बातों हुई बातों को भूलना होगा. इन बातों पर कपल अक्सर लड़ाई- झगड़ा करते रहते हैं. वहीं कई बार इन लड़ाई की वजह उनके एक्स पार्टनर होते हैं. बेहतर है इन बातों को शादी के बाद बिल्कुल भी न करें. इससे आपका रिश्ता बिगड़ने से बचेगा. 


2. रिश्ते में प्राइवेसी की खास जगह होनी चाहिए. शादी के बाद हर कपल को अपनी प्राइवेट बातें दोस्तों के को बताने की जरूरत नहीं है. इससे रिश्ता बिगड़ने की नौबत आ सकती है. साथ ही हर बात दोस्तों से शेयर करने से आपके रिलेशन की इंसल्ट भी हो सकती है.


3. कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना किसी और से करने लग जाते हैं. जिसके कारण भी मनमुटाव आने लगता है. आप अपने पार्टनर की खूबियों और कमियों को एक्सेप्ट करें. इससे आप अपने रिश्ते को बेहतर कर सकेंगे.


4. वहीं, आप अपने पार्टनर से बहुत देर तक नाराज ना रहें. इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ जाती हैं. अगर आप दोनों समाधान नहीं निकालेंगे तो बात और खराब होती जाएगी. इसलिए जितनी जल्दी हो नाराजगी खत्म कर लीजिए.