Tips to Build Relationship With Neighbor: परिवार और दोस्तों के बाद आपके पड़ोसी ही आपके सबसे करीबी होते हैं क्योंकि आपके ऊपर कोई परेशानी आती है तो मदद के लिए सबसे पहले पड़ोसी ही मदद के लिए आगे आते हैं. इसलिए पड़ोसियों के साथ आपका रिश्ता बेहतर बनाए रखना आवश्यक होता है. लेकिन अगर किसी कारण वश पड़ोसियों के साथ आपकी अनबन हो गई है तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप पड़ोसी के साथ पैदा हुए मनमुटाव को दूर कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पड़ोसियों के साथ बॉन्डिंग (Tips to Build Relationship With Neighbor) को स्ट्रॉन्ग बनाने के टिप्स......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न करें बात करें गुस्से में 
अक्सर नेबर्स पुरानी बातों को याद करके चिढ़ जाते हैं जिससे वो गुस्से में पड़ोसियों को भला-बुराकहने लगते हैं. इससे रिश्ता बेहतर बनने की बजाय खराब होने लगता है. ऐसे में आप कोशिश करें कि पड़ोसियों को नकारात्मक प्रतिक्रिया न दें. इसलिए नबर्स से गुस्से में बात करने से बचें और पहले अपने दिमाग को शांत कर लें. 


नजरअंदाज करें झगड़ा
पड़ोसी से बात करते हुए कई बार लोग पुरानी बातों को सोचकर गुस्सा करने लगते हैं जोकि फिर से झगड़े की भूमिका बनाने लगती है. ऐसे में कोशिश करें जब भी आप नेबर से बात करें तो झगड़े या बहस की स्थिति न बने. वहीं अगर आपके मन में किसी बात को लेकर मनमुटाव है तो साधारण तरीके से आपस में बैठकर बातचीत करें.


पड़ोसी की बात को सुनकर समझें
कई लोगों को हमेशा अपनी बात को ही ऊपर रखने की आदत होती है जिससे वो दूसरों की बातों को अनसुना कर देते हैं. इससे आप उनकी बात को ठीक ढंग से समझ ही नहीं पाते हैं जिससे ये बात आपको दुख पहुंचा सकती है. ऐसे में आप पड़ोसी से बात करते समय धैर्य रखकर उनके नजरिए को समझने का प्रयास करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|