नई दिल्ली: हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है. लोग हिंदी पंचांग के अनुसार अपने दैनिक कार्यों की योजना बनाते हैं. शुभ-अशुभ काल व मुहूर्त का निर्णय भी पंचांग देखकर ही लिया जाता है. आज 24 नवंबर 2020 को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 24 November 2020) के अनुसार मंगलवार है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजरंगबली को समर्पित आज का दिन
मंगलवार (Tuesday) बजरंगबली को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगाजल से धोकर हनुमान जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है. इससे आपको आर्थिक संकटों से मुक्ति मिल सकती है.


पंचांग के अनुसार जानिए आज के शुभ और अशुभ मुहूर्त और साथ ही आज के ग्रहों की चाल भी.


यह भी पढ़ें- Dev Uthani Ekadashi 2020: इस दिन से बजने लगेगी शहनाई, जानिए देवउठनी एकादशी का मुहूर्त


आज की तिथि-
दशमी- 02.42 तक


आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय: 06:51
सूर्यास्त का समय: 17:24
चंद्रोदय का समय: 14:16
चंद्रास्त का समय: 02:15


यह भी पढ़ें- Lunar Eclipse 2020: 30 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन तीन राशियों के जातक रहें सावधान


हिन्दू लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी


विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी


गुजराती सम्वत:
2076


चन्द्रमास:
कार्तिक- अमान्त
कार्तिक- पूर्णिमान्त


यह भी पढ़ें- Vastu Tips: कैसा हो ड्राइंग रूम का वास्तु? सुख-शांति के लिए इन बातों का रखें ध्यान


नक्षत्र:
पूर्व भाद्रपद- 15:32 तक


आज का करण :
तैतिल- 13:34 तक
गर - 02:42 तक


आज का योग:
वज्र- 06:46 तक


आज का वार : मंगलवार


आज का पक्ष : शुक्ल पक्ष


आज का शुभ मुहूर्त


अभिजित मुहूर्त 11:47 से 12:29 बजे तक रहेगा. आज कोई अमृत काल नहीं रहेगा.
(साभार- इंडिया डॉट कॉम)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें