नई दिल्ली: आज 9 फरवरी को हिंदू पंचांग (Aaj Ka Panchang 9 February 2021) के अनुसार दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन बजरंगबली यानी हनुमान जी (Lord Hanuman) को समर्पित होता है. हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा में सावधानी बहुत जरूरी है. मंगलवार सुबह अगर बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से साफ करके हनुमान जी को अर्पित करें तो पैसों का आना बढ़ता है, आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आज प्रदोष का व्रत (Pradosh Vrat) भी है तो आज के दिन हनुमान जी के साथ ही शिव जी (Lord Shiva) की भी कृपा प्राप्त की जा सकती है. पंचांग (Panchang) में जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 फरवरी 2021- आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang 9 February 2021)


आज की तिथि
त्रयोदशी- 02:05 तक 


ये भी पढ़ें- शुभ मुहूर्त में आज ऐसे करें भौम प्रदोष व्रत, शिवजी हो जाएंगे प्रसन्न


आज सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय का समय: 07:04
सूर्यास्त का समय: 18:07
चंद्रोदय का समय: 06:05
चंद्रास्त का समय: 15:39


हिन्दु लूनर दिनांक
शक सम्वत:
1942 शर्वरी


विक्रम सम्वत:
2077 प्रमाथी


गुजराती सम्वत:
2076


ये भी पढ़ें- नुकसान का कारण न बन जाए आपका दिया दान, इन बातों का रखें ध्यान


चन्द्रमास:
माघ- पूर्णिमान्त
पौष- अमान्त


नक्षत्र:
पूर्व आषाढ़- 14:39 तक


आज का करण:
गर- 14:40 तक
वणिज- 02:05 तक


आज का योग
वज्र- 09:11 तक


आज का वार: मंगलवार


आज का पक्ष: कृष्ण पक्ष


ये भी पढ़ें- 2021 में 7 बार बदलेगी मंगल की चाल, जानें आप पर होगा कैसा असर


आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त 12:13 से 12:58 बजे तक रहेगा. 
अमृत काल 09:59 से 11:33 बजे तक रहेगा.


आज का अशुभ मुहूर्त
दुर्मुहूर्त 09:17 से 10:01, 23:17 से 00:09 बजे तक रहेगा. 
वर्ज्य मुहूर्त 22:30 से 00:04 बजे तक रहेगा. 
राहुकाल 15:21 से 16:44 बजे तक रहेगा.
गुलिक काल 12:35 से 13:58 बजे तक रहेगा.
यमगण्ड 09:50 से 11:13 बजे तक रहेगा.


(साभार: इंडिया डॉट कॉम)


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें