नई दिल्‍ली: हर रिश्‍ते की नींव भरोसा (Trust) होता है, फिर चाहे वह रिश्‍ता किसी परिजन से हो, दोस्‍त से हो या फिर ऑफिशियल हो. हालांकि कई बार किसी के साथ लंबे समय तक रहने के बाद भी हम लोगों को पहचान नहीं पाते हैं और व्‍यक्ति धोखा दे जाता है. ऐसे में हम किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं, यह जानने में ज्‍योतिष (Astrology) हमारी मदद कर सकता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक 5 राशियों (Zodiac Sign) के लोग ऐसे होते हैं, जो भरोसा बनाए रखने की खातिर किसी भी हद तक चले जाते हैं. इन लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है. 


इन राशियों के लोग होते हैं भरोसेमंद 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ (Taurus) : वृषभ राशि के लोग बहुत ही भरोसेमंद (Trustworthy) होते हैं. ये लोग रिश्‍तों की खातिर किसी भी हद तक चले जाते हैं. ये लोग कभी दूसरों का भरोसा नहीं तोड़ते हैं और दूसरों से भी ऐसी ही उम्‍मीद करते हैं. साथ ही बेहद साफ दिल वाले ये लोग भरोसा निभाने के साथ-साथ हर संभव मदद भी करते हैं. ये लोग अपने पार्टनर को लेकर पजेसिव रहते हैं और उसके साथ ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताना पसंद करते हैं. 


कर्क (Cancer) : इस राशि के लोग बेहद ईमानदार और भरोसेमंद होते हैं. इन लोगों के साथ रिश्‍ता जोड़ना, पार्टनरशिप में काम करना बहुत सुरक्षित होता है. ये लोग जिनके साथ रिश्‍ता जोड़ लें या दोस्‍ती कर लें उनका अपने परिवार की तरह ध्‍यान रखते हैं. 


यह भी पढ़ें: Horoscope, September 01, 2021: इन दो राशि के लोगों का हर दांव होगा सफल, जानें कैसा रहेगा बुधवार


कन्या (Virgo): इस राशि के लोग ईमानदार, सच्‍चे और बेहद विश्‍वसनीय होते हैं. ये लोग भरोसा निभाने के साथ-साथ मदद करने में भी आगे रहते हैं. ये लोग अपने दोस्‍तों और परिजनों को रास्‍ते से भटकने नहीं देते हैं, बल्कि कड़वा सच बोलकर भी उन्‍हें हर मुश्किल से बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. ये सच्‍चे और अच्‍छे दोस्‍त, सहकर्मी होते हैं. 


वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के जातक ईमानदार, विश्‍वसनीय और प्‍यार करने वाले होते हैं. अपने पार्टनर को लेकर बहुत वफादार रहते हैं. इस राशि के लोगों को बहुत अच्‍छा लाइफ पार्टनर माना जाता है. 


मकर (Capricorn): इन लोगों को यदि कोई राज बता दिया जाए तो समझिए कि वह 7 तालों वाली तिजोरी में रखे धन जैसा होगा. कुछ भी हो जाए ये लोग कभी किसी की राज की बात दूसरों को नहीं बनाते हैं. साथ ही ये लोग जो वादा कर लें, उसे निभाते ही हैं. इन लोगों में सही और गलत लोगों को पहचानने की अद्भुत क्षमता भी होती है.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)