Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य महान विद्वानों में से एक हैं. उनको विष्णुगुप्त व कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपनी ग्रंथ लिखि थी जिसमें जीवन की कई नीतियां लिखी हुई हैं. अगर दैनिक जीवन में इन नीतियों का पालन किया जाए तो सफलता हाथ लग सकती है. चाणक्य नीति में ये भी बताया गया है कि व्यक्ति की किन आदतों के कारण सफलता में बाधा आ सकती है. आइए जानते हैं इन आदतों के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जीवन के सत्य और बातों को स्वीकार न करना
जो भी व्यक्ति जीवन के सत्य और बातों को स्वीकार नहीं कर पाता है उसको जिंदगी में सफलता हासिल नहीं हो पाती. चाणक्य नीति कहती है कि जीवन की हर एक गलती से कुछ न कुछ सीख मिलती है. जीवन में की गई गलती से सीख मिलती है. जो सत्य है और वर्तमान को हमेशा स्वीकार करना चाहिए, तभी सफलता आपको मिल पाएगी.



आत्मविश्वास में कमी
चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग हमेशा छोटी-छोटी चीजों पर दूसरों से माफी मांगते हैं और दूसरों के सामने कमजोर बनकर रहते हैं उन्हें सफलता आसानी से हासिल नहीं होती. ऐसे लोगों में कॉन्फिडेंस यानी आत्मविश्वास की कमी होती है. समाज में मान-सम्मान भी नहीं मिलता है.


यह भी पढ़ें: बांके बिहारी के इन रहस्यों से आप भी होंगे अब तक अंजान, एक तो अक्षय तृतीया से है जुड़ा


 


नकारात्मकता
जो लोग हमेशा नेगेटिव विचारों में फंसे रहते हैं और नकारात्मकता से आगे नहीं बढ़ पाते हैं उनको जीवन में कई समस्याएं आती हैं. अधिकतर देखा जाता है कि नेगेटिविटी इन लोगों पर हावी हो जाती है. इससे आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. 



अपने पास्ट के बारे में सोचते रहता
आपने देखा होगा की कई लोग अपने भूतकाल में हुई घटनाओं के बारे में हमेशा सोचते रहते हैं और इन विचारों के कारण दुखी हो जाते हैं. चाणक्य नीति के अनुसार इससे वर्तमान में हो रही घटनाओं में व्यक्ति ध्यान नहीं दे पाता है जिससे भविष्य पर भी प्रभाव पड़ता है. व्यक्ति की ये आदत सफलता में बहुत बाधा बनती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)