नई दिल्ली. आचार्य चाणक्य (Chanakya) ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में मनुष्य के जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान बताया है. चाणक्य को महान विद्वान माना जाता है. उन्हें हर विषय की गहरी समझ थी. चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन (Life) में सफलता (Success) पाने और परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए हर दिन की शुरुआत का सही होना बेहद जरूरी है.


चाणक्य नीति के अनुसार इन चीजों से करें दिन की शुरुआत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चाणक्य ने चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनसे दिन की शुरुआत करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मां लक्ष्मी (Maa Laxmi) की कृपा हमेशा बनी रहती है. जानिए चाणक्य की बेहद खास बातें.


आलस का करें त्याग


चाणक्य (Chanakya) के अनुसार, मनुष्य को जीवन में आलस (Laziness) की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है. मनुष्य और सुख के बीच में आलस सबसे बड़ी बाधा होता है. जो व्यक्ति आलस करता है, उसे जीवन में हमेशा कष्ट उठाने पड़ते हैं. साथ ही ऐसे मनुष्य से मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं. अगर आपको जीवन में खुश रहना है तो आलस का त्याग करें.


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: अभी छोड़ दें ये 4 गंदी आदतें, नहीं तो मां लक्ष्मी कर देगी कंगाल


काम को आगे के लिए न टालें


चाणक्य (Chanakya) के अनुसार, कुछ मनुष्यों काम को आगे टालनी की आदत से ग्रस्त होते हैं. इस तरह के मनुष्य कभी सफलता (Success) की सीढ़ी नहीं चढ़ पाते हैं. इसलिए हमेशा जीवन में दुख बना रहता है. अगर जीवन में खुश रहना है तो काम को आगे के लिए न टालकर तुरंत उसको निपटा लें.


लालच का करें त्याग


चाणक्य के अनुसार, जो मनुष्य सुबह उठकर लालच (Greed) में पड़ जाता है, उसके जीवन में परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसलिए हमेशा लालच से मुक्त होकर दिन की शुरुआत करें. आपका जीवन खुशियों से भरता चला जाएगा. 


यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: गलती से भी इन चीजों को न करें नजरअंदाज, करती हैं पलटकर जानलेवा हमला


क्रोध का करें त्याग


चाणक्य के अनुसार, जो मनुष्य सुबह उठकर क्रोध (Anger) करता है, उसका पूरा दिन खराब जाता है. ऐसे मनुष्य जीवनभर दुखी रहते हैं. इसलिए क्रोध का त्याग करें और सभी से प्रेम से बात करें. फिर देखिएगा, कैसे आपके जीवन में सुख की बारिश होती है. 


झूठ बोलने की आदत का करें त्याग


चाणक्य के अनुसार, कुछ मनुष्य सुबह उठते ही झूठ (Lie) बोलना शुरू कर देते हैं. ऐसे मनुष्यों का जीवन कष्टों से भर जाता है. साथ ही ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी भी रुष्ट रहती हैं. इसलिए अगर जीवन में खुशहाल रहना है तो झूठ बोलने की आदत को त्याग दें.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें