Ayodhya Ram Mandir: महाकुंभ स्नान के बाद अयोध्या में उमड़ेगा श्रद्धालुओं का रेला, 3 करोड़ के पहुंचने की संभावना; सुविधाएं बढ़ाने में जुटी योगी सरकार
New Year 2025 in Ayodhya: यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ स्नान के बाद लगभग 3 करोड़ श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए योगी सरकार एक्शन मोड में है और राम नगरी में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
Ayodhya Ram Mandir New Year 2025 Preparations: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के जनवरी 2025 में एक साल पूरा हो जाएगा. इस अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसे देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन तैयारी करने में जुटे हैं. अयोध्या में आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी और कनक भवन मंदिर में भी दर्शन करेंगे. लिहाजा वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास बताते हैं कि नए वर्ष पर लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की पहुंचने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है.
अयोध्या में पहुंचेंगे 3 करोड़ श्रद्धालु!
अयोध्या नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो जाएंगे. वहां पर स्नान-दान करने के बाद करीब 3 करोड़ श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की भी संभावना है. इसे देखते हुए नगर निगम सफाई की व्यवस्था, सार्वजनिक पेय जल, ईं-बसें, गोल्फ कार्ट और डेकोरेटिव लाइटें लगाने में जुटा है. नगर निगम के माध्यम से जो भी सुविधाएं दी जा सकती हैं, उसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.
उन्होंने बताया कि प्रभु राम के दर्शनों के लिए फिलहाल 1 लाख लोग रोजाना अयोध्या आते हैं. संभावना है कि 1 जनवरी को यह संख्या बढ़कर पांच गुणा तक बढ़कर करीब 5 लाख हो सकती है. वहीं महाकुंभ शुरू होने पर जनवरी-फरवरी के दो महीनों में करीब ढाई-तीन करोड़ यात्री अयोध्या पहुंच सकते हैं. ऐसे में बढ़ी भीड़ के लिहाज से व्यवस्थाएं करना जरूरी है.
2 हजार लोगों के लिए बैठने के लिए हॉल
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालुओं को बेहतर तरीके से दर्शन हो सकें, इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बहुत ही उत्तम व्यवस्था बना रखी है. प्रवेश मार्ग पर सात पंक्तियों में लोग प्रवेश करते हैं. यात्री सुविधा केंद्र आने पर श्रद्धालु वहां पर अपने मोबाइल, बैग और अन्य सामानों को जमा करते हैं. उस केंद्र में 2000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हाल तैयार किया गया है.
सुरक्षा जांच के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए 4 पंक्तियों में मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जाता है. जहां पर वे दिव्य रूप में विराजमान रामलला के दर्शन करते हैं. ट्रस्ट का दावा है कि बड़े ही सुगमता पूर्वक 3 लाख लोगों को दर्शन कराया जा सकता है. इसके बाद निकास मार्ग पर उन्हें प्रसाद की भी व्यवस्था है, जहां दर्शन करके निकलने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया जाता है.
नए साल में बढ़ाया जा सकता है समय
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में इस प्रकार व्यवस्था बनाई गई है कि रोजाना 3 लाख व्यक्ति 45 मिनट में मंदिर में प्रवेश और भगवान राम के दर्शन करके वापस आ सकते हैं. नववर्ष प्रतिष्ठा उत्सव और महाकुंभ को लेकर मंदिर में दर्शनों की अवधि को एक घंटे तक बढ़ाने का विचार है. यदि इससे भी बात नहीं बनती है तो भीड़ को देखते हुए इसमें 15-20 मिनट का इजाफा और किया जा सकता है.