Akshaya Tritiya 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है.  हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन से दान-पुण्य, पूजा-पाठ, जाप-तप करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय तृतीया के दिन क्या करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


तामसिक भोजन न करें
अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी तासमिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसी के साथ मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ परिणामों को झेलना पड़ सकता है. अक्षय तृतीया के दिन सात्विक भोजन ही करना चाहिए, इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है.



न फैलाएं गंदगी
अक्षय तृतीया के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. इस कारण से अक्षय तृतीया पर घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें और जानकर गंदगी न करें. 



तुलसी के पत्ते न तोड़े
हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ माना जाता है. इस कारण से अक्षय तृतीया पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. इस दिन आप तुलसी की पूजा कर सकते हैं और शाम को घी का दीपक जला सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Kitchen Vastu Tips: किचन में ये गलतियां खड़ी कर सकती हैं बड़ी परेशानियां, जान लें सही वास्तु नियम


 


न करें ये गलत काम
अक्षय तृतीया पर भूलकर भी किसी तरह का गलत कार्य जैसे जुआ, चोरी, लूट, जुआ और झूठ नहीं बोलना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.



न करें उधारी
अक्षय तृतीया पर किसी को भी उधारी नहीं देना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)