Anant Chaturdashi 2024 Date: 7 सितंबर से 10 दिवसीय गणेश उत्‍सव शुरू हो चुका है. साथ ही जो लोग अपने घरों में डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन के लिए गणपति जी की मूर्ति स्‍थापित करते हैं, उन गणेश मूर्तियों का विसर्जन भी शुरू हो चुका है. वहीं 10 दिनों के गणेशोत्सव के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी को धूमधाम से विदाई दी जाती है. अनंत चतुर्दशी पर्व भाद्रपद शुक्‍ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. 

 


 

पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 16 सितंबर 2024, सोमवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से प्रारंभ होकर 17 अगस्त 2024, मंगलवार को सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी. इसी दिन गणेश जी का विसर्जन भी होगा. 

 


 

गणेश विसर्जन 2024 मुहूर्त

 

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है. इस साल 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 7 मिनट से 11 बजकर 44 मिनट तक है. इस साल अनंत चतुर्दशी के दिन रवि योग और धृति योग बन रहे हैं, जिसमें पूजा करने से खूब पुण्‍य प्राप्‍त होता है. श्रीहरि की कृपा से उन्‍हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं. 

 


 

गणेश विसर्जन का सुबह का मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 09:11 से दोपहर 13:47 बजे तक 

गणेश विसर्जन का दोपहर मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 03:19 से 04:51 बजे तक 

गणेश विसर्जन का शाम का मुहूर्त - शाम 07:51 से रात 09:19 बजे तक

गणेश विसर्जन का रात का मुहूर्त - रात 10:47 से मध्‍यरात्रि 03:12 बजे तक. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)