Rahu Nakshatra Gochar 2024: राहु को ज्योतिष में छाया ग्रह और पापी ग्रह कहा गया है. राहु की स्थिति में परिवर्तन जीवन पर बड़ा असर डालता है. साल 2025 में राहु गोचर करेंगे लेकिन इसके पहले वे साल की शुरुआत में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिससे 3 राशि वालों का भाग्य पलट जाएगा.
Rahu Gochar 2025 : राहु और केतु पापी ग्रह डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करते हैं. यह दोनों एक ही दिन गोचर करते हैं और हमेशा वक्री चाल चलते हैं. साल 2024 में राहु केतु ने गोचर नहीं किया है. अब मार्च 2025 में राहु नक्षत्र गोचर करेंगे.
राहु नक्षत्र गोचर करके पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु ग्रह हैं. राहु 16 मार्च 2025 को शाम के समय 6 बजकर 50 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. राहु की स्थिति में परिवर्तन का असर सभी 12 राशि वालों पर होगा. जिसमें से 3 राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र गोचर बहुत शुभ रहने वाला है.
राहु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश मिथुन राशि के जातकों को बहुत लाभ देगा. करियर पर ध्यान देंगे तो खूब सफल होंगे. नई नौकरी की तलाश पूरी होगी. विदेश में व्यापार करने वालों को विशेष लाभ होगा. अपनों के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़