Mangal Gochar 2022 in Aries: किसी भी ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर साफ देखा जा सकता है. अभी 27 जून को मंगल ग्रह ने अपनी ही स्वराशि मेष में गोचर किया है. और इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर देखने को मिलेगा. बता दें कि इस राशि में पहले से ही राहु विराजमान है. मंगल ग्रह इस राशि में डेढ़ महीने यानी 45 दिन तक रहने वाले हैं. 10 अगस्त को मंगल मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. राहु और मंगल के साथ होने से अंगारक योग का निर्माण हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में अंगारक योग को शुभ नहीं माना जाता, ज्योतिषीयों की मानें तो मंगल ग्रह स्वंय एक अग्नि तत्व है. साथ में राहु का होना कुछ राशियों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है. ऐसे में जानते हैं अंगारक योग किन राशि के जातकों के लिए मुश्किलें उत्पन्न करने वाला है.



वृषभ राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों को 45 दिन तक शत्रुओं से सावधान रहना होगा. इस राशि के 12वें स्थान पर अंगारक योग का निर्माण हो रहा है. इसे हानि और व्यय का भाव माना जाता है. इसलिए मंगल ग्रह के गोचर से इस राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है. बजट पर अइसर पड़ेगा. भाई-बहन के बीच झंगड़े हो सकते हैं. ऐसे में अपने बोलचाल में संयम बरतने की आवश्यकता है. समय उपयुक्त न होने के कारण व्यापार में डील करने से बचें. इस दौरान हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ जरूरी है. 


सिंह राशि- इसमें अंगारक योग का निर्माण नवम स्थान पर हो रहा है. इसे भाग्य और विदेश यात्रा का भाव माना गया है. इस गोचर के दौरान भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. व्यापार में कोई बड़ी डील कर रहे हैं, तो उसमें बाधा आ सकती है. वहीं, विदेश यात्रा पर जाना भी कैंसल हो सकता है. इस अवधि में वाहन सावधानी से चलाएं. बाहर खाना खाने से बचें. इस सभी परेशानियों से बचने के लिए लाल मसूर की दाल का दान करें. 


तुला राशि- इसमें अंगारक योग पंचम स्थान पर बन रहा है. इसे उच्च शिक्षा और लव मैरिज का भाव माना जाता है. ऐसे में प्रेम-प्रसंगों में असफलता मिल सकती है. वहीं,  उच्च शिक्षा में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी भाषा से परिवार में झगड़े और विवाद बढ़ सकता है. इन परेशानियों से बचने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल सिंदूर का चोला चढ़ाएं. 


मकर राशि- इस राशि के लिए भी ये समय कष्टकारी हो सकता है. इस दौरान सेहत का ध्यान रखें. खर्चों में बढ़ोतरी होगी और तनाव बढ़ सकता है. बजट बिगड़ सकता है. मेहनत करने के बावजूद फल नहीं मिलेगा या कम मिलेगा. आपका क्रोध और भाषा मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. इस अवधि में कार्यक्षेत्र में लड़ाई- झगड़ा होने की संभावना है, इसलिए संभलकर चलें. इस दौरान मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें. 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


 


Dream Meaning: सपने में दिखने वाली ये 5 चीजें है भाग्योदय का सूचक, भविष्य को लेकर देती हैं ये संकेत
 


Vastu Tips: घर की ये दिशा दूषित होने पर व्यक्ति के प्राणों पर भी आ सकता है संकट, ध्यान रखें ये जरूरी बातें