Amavasya Puja Vidhi And Upay: आषाढ़ अमावस्‍या को हलहारिणी अमावस्या भी कहते हैं. इस दिन किसान अपने कृषि उपकरणों की पूजा करते हैं, साथ ही फसलों की बुवाई की शुरुआत करते हैं. इस साल आषाढ़ अमावस्‍या को लेकर संशय है कि यह 28 जून को है या 29 जून है. हिंदू पंचांग के मुताबिक आषाढ़ मास की अमावस्या यानी हलहारिणी अमावस्या 28 जून, मंगलवार को पड़ रही है लेकिन स्‍नान-दान की अमावस्‍या 29 जून, बुधवार को होगी. आषाढ़ अमावस्‍या तिथि 28 जून 2022 की सुबह 05:52 बजे से शुरू होकर 29 जून 2022 की सुबह 08:21 तक रहेगी. 


हलहारिणी अमावस्या के दिन करें ये काम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- आषाढ़ अमावस्‍या के दिन पवित्र नदी में स्‍नान जरूर करें. यदि ऐसा संभव न हो तो नहाने के पानी में पवित्र नदी का जल मिलाकर स्‍नान करें. 
- स्‍नान के बाद सूर्य को जल अर्पित करें. इस दिन व्रत रखना बहुत फलदायी होता है. 


यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Vastu: आपने गलत दिशा में तो नहीं रखा है तुलसी का पौधा? झेलनी पड़ेगी मां लक्ष्‍मी की नाराजगी


- हलहारिणी अमावस्‍या के दिन से ही चातुर्मास शुरू होता है इसलिए इस अमावस्‍या को तर्पण, श्राद्ध जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से पितरों को मोक्ष मिलता है. 
- अमावस्‍या के दिन दान अवश्‍य करें. इससे पितृ भी प्रसन्‍न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है. 


यह भी पढ़ें: Numerology: करियर में ऊंचा मुकाम पाती हैं इन तारीखों में जन्‍मी लड़कियां, होती हैं बेहद लकी!


- जो लोग पैसों की तंगी से परेशान हैं, वे आषाढ़ अमावस्‍या के दिन सुबह स्‍नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिन में आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगेगी. संभव हो तो यह उपाय हर अमावस्‍या को करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)