Ahoi Ashtami 2024: संतान पक्ष से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा दिलाएंगे ये राशि अनुसार उपाय, घर में सुख-शांति का होगा वास!
Ahoi Ashtami 2024 ke Upay: धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अहोई अष्टमी पर राशि अनुसार उपाय कर संतान पक्ष से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
Ahoi Ashtami 2024 Upay: हर साल कार्तक कृष्ण अष्टमी तिथि पर अहोई का व्रत रखा जाता है. इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाली और लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. रात को तारों को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण करती हैं. इस दिन अहोई माता की पूजा करने का विधान है. इस साल कल यानी 24 अक्टूबर को अहोई अष्टमी मनाई जाएगी.
राशि अनुसार करें ये उपाय
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अहोई अष्टमी पर राशि अनुसार उपाय कर संतान पक्ष से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...
1. मेष राशि
मेष राशि के लोग अहोई अष्टमी पर मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें.
2. वृष राशि
संतान के जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए वृष राशि वालों को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए.
3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक अहोई अष्टमी के दिन 'ॐ गौरीशंकराय नमः' मंत्र का 108 बार जात करें.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस पर बनेगा लक्ष्मी-नारायण योग, इन 5 राशियों को होगा तगड़ा धनलाभ, कृपा करेंगे मां लक्ष्मी!
4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोग मां पार्वती को फल का भोग लगा सकते हैं. इससे शुभ परिणाम मिलेगा.
5. सिंह राशि
सिंह राशि के जातक अहोई अष्टमी पर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.
6. कन्या राशि
जीवन में सुख-शांति के लिए कन्या राशि के लोग मां पार्वती को सफेद फूल अर्पित करें.
7. तुला राशि
तुला राशि की महिलाएं मां पार्वती को श्रृंगार का सामान अर्पित करें. इससे गृह क्लेश जैसी समस्याएं समाप्त होंगी.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि की महिलाएं इस भक्तिभाव से व्रत का पाठ करें. इससे लाभ मिलेगा.
9. धनु राशि
धनु राशि के लोग अहोई अष्टमी पर शिव परिवार की पूजा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ahoi Ashtami 2024 Vrat Niyam: 24 अक्टूबर को रखा जाएगा अहोई अष्टमी का व्रत, जान लें इस दिन क्या करें और क्या नहीं
10. मकर राशि
मानसिक तनाव को दूर करने के लिए भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें.
11. कुंभ राशि
कुंभ राशि की महिलाएं माता पार्वती को सिंदूर अर्पित करें. ऐसा करने से रुके हुए कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
12. मीन राशि
मीन राशि के लोग मां पार्वती को सफेद फूल अर्पित करें. इससे सुख-समृद्धि प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)