Mulank 3: माह की 3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक तीन होता है. व्यक्ति के जीवन में इस मूलांक का बहुत अधिक महत्व होता है, क्योंकि जन्म का मूलांक ही उसके गुण दोष और स्वभाव का निर्धारण करता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


गुरु होते हैं स्वामि


मूलांक तीन वाले लोगों का प्रतिनिधित्व गुरु ग्रह करते हैं, इसलिए इस मूलांक के लोगों के लिए गुरुजनों का आशीर्वाद पुण्य प्रताप को बढ़ाने वाला होता है. जीवन में होने वाली विशेष उपलब्धियों और विशेष दिनों में उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्हें उनकी गरिमा और आवश्यकता के अनुरूप गिफ्ट अवश्य देना चाहिए. मूलांक तीन वालों में हमेशा एक ही भाव रहना चाहिए कि वह तो दूसरों की मदद करने के लिए बने हैं इसलिए कभी भी उससे पीछे न हटें. दूसरा गुण समर्पण की भावना रखनी चाहिए अर्थात किसी भी मामले में समर्पित भाव रखें. 


 


मूलांक 3 वालों का स्वभाव


मूलांक तीन के लोग अक्सर उत्साही और संघर्षों का डटकर मुकाबला करने वाले होते हैं. किसी भी कार्य को पूरे उत्साह के साथ करते हैं और उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. उत्साहित रहने के कारण इनमें आलस्य नहीं होता है. संघर्ष करने से पीछे न हटने के कारण ही इनके लिए कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है भले ही वह कितना भी कठिन क्यों न हो. 


 


टारगेट को लेकर रहते हैं क्लीयर


इनके भीतर हमेश कुछ नया करने की ललक बनी रहती है और इसी कारण कई बार यह ऐसा कुछ कर जाते हैं जो इनोवेटिव होता है यानी पहले किसी ने न किया हो. इनकी खासियत होती है कि यह दूसरों की अधिक सुनते हैं और अपने बारे में दूसरों को कम ही बताते हैं. टारगेट को लेकर यह हमेशा क्लियर होते हैं, यही ही नहीं उसे पाने के लिए लगातार एक्टिव भी रहते हैं. इस मूलांक की महिलाओं को साज श्रृंगार बहुत अधिक नहीं पसंद होता है, इसलिए यह सादगीपूर्ण जीवन जीना पसंद करती हैं.