Astro Tips: बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का दिन माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भी व्यक्ति गणेश भगवान की पूजा करता है उसे विघ्नहर्ता की ओर से सदबुद्धि का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होती है उसे कुछ ज्योतिषीय उपाय जरूर करनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिष शास्त्र में है बुध का उपाय


अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति सही नहीं है तो उसे मानसिक, शारीरिक के साथ-साथ आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता है. ऐसे में बुद्ध ग्रह मजबूत बनी रहे उसके लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाने से भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है और सभी विघ्न दूर हो जाते हैं. तो आईए जानते हैं वो उपाय जिससे बुध को मिलती है मजबूती.


हरी मूंग की दाल करें दान


अगर आपका बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल गरीबों के बीच दान कर दें. इसके अलावा अगर हरी मूंग का सेवन कर रहे हैं तो वह भी शुभ माना जाता है. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति काफी मजबूत होती है. बुधवार के दिन शिवलिंग पर भी हरी मूंग चढ़ाएं.


गणेश स्तोत्र का करें पाठ


आर्थिक समस्याओं से परेशान व्यक्ति हर बुधवार को गणेश स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से भगवान गणेश का खूब आशीर्वाद मिलता है. साथ ही साथ जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं. इस पाठ के जाप करने से जीवन सुख और समृद्धि बढ़ती है. गणेश स्तोत्र का पाठ करने के बाद ध्यान रखें कि गणेश जी की आरती करना न भूलें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)