Pitra Prasanna Sign: पितरों के प्रसन्न होने पर जीवन में घटने लगती हैं ये घटनाएं, जानें रुठे पूर्वजों को मनाने का तरीका
Pitra Ke Prasanna Hone Ke Sanket: शास्त्रों में पितरों को देव समान पूजनीय माना गया है. पितरों के आशीर्वाद से व्यक्ति को जीवन में हर सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है. पितरों के प्रसन्न होने पर व्यक्ति के जीवन में कई घटनाएं घटती हैं. इन्हीं घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूर्वज आपसे प्रसन्न हैं.
Signs OF Happy Ancestors: शास्त्रों में पितरों को पूजनीय माना गया है. मान्यता है कि पितरों की पूजा से व्यक्ति को जीवन में हर सुख-सुविधा की प्राप्ति होती है. उनका आशीर्वाद मिल जाए तो व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ता है, उसकी आय में भी वृद्धि होती है. वहीं पितर अगर नाराज हो जाए तो व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां आने लगती है उसके जीवन में धन का अभाव होता है, करियर में निराशा, धन-संपत्ति की कमी होने लगती है. इसलिए पितरों का श्राद्ध और पिंडदान आदि किया जाता है ताकि वे खुश होकर हमें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दें.
श्राद्ध मास में खासकर के पितरों को खुश करने के लिए तर्पण, पिंडदान आदि किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि पितर आपसे खुश हैं तो रोजमर्मा में कुछ संकेत मिलने लगते हैं. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में.
Astro Tips: दोपहर के समय मंदिर में होता है अदृश्य शक्तियों का वास, जानें भगवान के दर्शन का उत्तम समय
पितरों के प्रसन्न होने के संकेत
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर पितर आपसे खुश हैं तो आपको सुबह-सुबह छत पर कौएं की आवाज सुनाई देगी. इसके अलावा यदि कौआ आपके हाथ से कुछ खा लें, या रोटी अपनी चोंच में रोटी या कोई अन्य खाद्य पदार्थ आपकी छत पर लाता दिखे तो ये भी पितरों का आपसे खुश होने का संकेत है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में पेड़-पौधे अच्छे से फल-फूल रहे हैं. घर में धन-धान्य की कमी न हो तो ये भी पितरों के खुश होने का संकेत है.
- शास्त्रों की मानें तो अगर आपको अचानक से धन-लाभ हो जाए या रुका हुआ पैसा मिल जाएं. काम में आ रही बाधा दूर हो जाए तो यह भी पितरों के खुश होने का संकेत है.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर के बाहर गाय आकर रंभाती है तो ये शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि पितर आपसे प्रसन्न है औऱ आपके जीवनसभी समस्या दूर होने वाली है. इसके अलावा यदि आपको काफी दिनों से कौआ और गाय एक साथ दिख रहे हैं तो ये भी पितरों का आपसे खुश होने का संकेत होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)