Astro Tips: दोपहर के समय मंदिर में होता है अदृश्य शक्तियों का वास, जानें भगवान के दर्शन का उत्तम समय
Advertisement
trendingNow12177461

Astro Tips: दोपहर के समय मंदिर में होता है अदृश्य शक्तियों का वास, जानें भगवान के दर्शन का उत्तम समय

Temple Entry Rules: हिंदू धर्म में मंदिर में पूजा करना काफी शुभ माना जाता है. यदि व्यक्ति मंदिर जा कर हर दिन पूजा अर्चना करता है तो उसके जीवन में सकारात्मकता आती है. लेकिन मंदिर में जाने का एक उपयुक्त समय होता है सुबह और शाम. यदि व्यक्ति दोपहर के समय मंदिर जाता है तो यह उसके जीवन में नकारात्मकता ला सकता है.

 

mandir jane ka sahi samay

Mandir Jane Ka Sahi Samay: हिंदू धर्म में मंदिर में पूजा अर्चना करना काफी शुभ माना जाता है. मान्यता है जो व्यक्ति प्रतिदिन मंदिर में जा कर प्रार्थना करता है तो उसके जीवन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है. बता दें कि हिंदू धर्म में मंदिर में जा कर भगवान के दर्शन करने के लिए उपयुक्त समय बनाया गया है. जिस दौरान भगवान के दर्शन करना उचित माना गया है. 

शास्त्रों के अनुसार जैसे मंदिर में सुबह और शाम भगवान के दर्शन करना उपयुक्त माना जाता है. वहीं दोपहर का समय भगवान के दर्शन करने के लिए सही नहीं माना गया है. दरअसल हिंदू धर्म में दोपहर में मंदिर जाना अशुभ मानते हैं इसके पीछे कारएा क्या है आइए विस्तार में जानें.

जानें दोपहर में मंदिर ना जाने की तीन कारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंदिर में दोपहर के समय भगवान के दर्शन करने की मनाही होती है. कहते हैं कि इस समय व्यक्ति का शरीर आलस से भरा होता है. इस समय व्यक्ति खाना खाकर आलस करता है और दिमाग में नींद होती है. यही वजह है कि व्यक्ति को पूजा पाठ करने में मन नहीं लगता. ऐसे में भगवान के दर्शन करना और पूजा पाठ करने का कोई भी शुभ फल प्राप्त नहीं होता.

Guru-Budh Yuti: कर्क, सिंह समेत इन राशि वालों पर 13 दिन जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, एक ही राशि में हैं 2 शुभ ग्रह
 

दूसरी मुख्य वजह है कि दोपहर के समय में मंदिरों के पट बंद रहते हैं. दरअसल यह समय भगवान के आराम करने का होता है. यदि व्यक्ति इस समय मंदिर जाता है तो समझ जाए कि वह भगवान की निद्रा में बाधा उत्पन्न कर रहा है.

Surya Dev Favourite Rashi: सूर्य देव की प्रिय मानी जाती है ये राशि, खूब मिलता रुतबा पैसा, पद-प्रतिष्ठा
 

तीसरी वजह में हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार सुबह और शाम के समय में इसलिए भगवान के दर्शन करते हैं क्योंकि यह समय मनुष्यों और पवित्र जीवों का माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ दोपहर और रात का समय प्रेतों, पितरों और अतृप्त शक्तियों का माना जाता है. दोपहर के समय अदृश्य शक्तियां भगवान के दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश करती हैं. दरअसल वह योनि से मुक्ति के लिए दोपहर के समय मंदिर में मौजूद रहती हैं. यही वजह है कि दोपहर के समय मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए नहीं जाना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news