Grah Gochar January 2025 in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. वे बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक माने गए हैं. कहते हैं कि जब तक बुध का आशीर्वाद न मिले, तब तक कोई भी मनुष्य जीवन में सफलता हासिल नहीं कर सकता है. जब कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में विराजमान हों तो व्यक्ति लगातार कामयाबी हासिल करता है, जबकि कमजोर होने की स्थिति में उसे हानि और निराशा झेलनी पड़ जाती है. वे सौरमंडल में सबसे तेजी से गोचर करने वाले ग्रह भी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वे हर ढाई दिन में अपनी राशि बदलते हैं. उनका यह गोचर सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है. अब नए साल में वे फिर गोचर करने जा रहे हैं. यह वर्ष 2025 का पहला ग्रह गोचर भी होगा. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, बुध महाराज 4 जनवरी 2025 को सुबह 11.55 बजे धनु राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर से 4 राशियों को विशेष लाभ होने जा रहा है. 


सिंह राशि


जो जातक पुरानी बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें 4 जनवरी के बाद इससे राहत मिलनी शुरू हो जाएगा. अगर आप ट्रेडिंग या शेयर का काम करते हैं तो बुध गोचर होने के बाद आपको फायदा होने लगेगा. अपने कार्यक्षेत्र से असंतुष्ठ चल रहे जातकों को नए स्थान पर नौकरी हासिल करने का अवसर मिल सकता है. आप अपनी संतान की पढ़ाई में प्रगति को देखकर संतुष्ट रहेंगे. इस अवधि में आप पर्याप्त मात्रा में पैसा कमाने में सक्षम होंगे.


कन्या राशि


आपके लिए भी यह गोचर काफी फायमंद साबित होने जा रहा है. आप अपने जीवनसाथी के साथ खुशियों भरे पल बिताते हुए दिख सकते हैं. आपके घर में कई लग्जरी चीजें आ सकती हैं, जिससे सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. ठंड के बावजूद आपकी इम्यूनिटी पावर अच्छी बनी रहेगी और सेहत आपका साथ देगी. आपको दूसरी जगह जॉब का ऑफर आ सकता है. बिजनेस में उम्मीद के अनुसार मुनाफा नहीं मिलेगा, जिससे थोड़ी हताशा हो सकती है. 


तुला राशि


साल का पहला बुध गोचर इस राशि के जातकों की पद-प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला साबित होगा. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की बॉस और सभी सहकर्मी तारीफ करेंगे. आपको सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां आपको सम्मानित किया जा सकता है. अपने बेहतरी संचार शैली की मदद से आप अपने विरोधियों पर काबू पाने में कामयाब रहेंगे. आपका ठंडा चल रहा बिजनेस अचानक स्पीड पकड़ेगा, जिससे आपको फायदा होगा. 


मकर राशि


ग्रहों के युवराज बुध आपके लिए अपार धनलाभ का योग लेकर आ रहे हैं. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे, जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे. जिन जातकों ने कर्ज ले रखा है, उन्हें धीरे-धीरे लोन से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. काम के सिलसिले में आपको लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है, जहां आपकी कई लोगों से मुलाकात होगी. बुरे वक्त में वे लोग आपके करीबी साथी सिद्ध होंगे. अपने खर्चों पर आप नियंत्रण रखें वरना नुकसान हो सकता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)