Budh Vakri 2024: `ग्रहों के राजकुमार` की चाल हुई उल्टी, इन राशियों की हो गई बल्ले-बल्ले
Budh Vakri 2024: `ग्रहों के राजकुमार` यानि कि बुध की चाल उल्टी हो गई है. ऐसे में कई राशियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. तो आईए जानते हैं कि किन जातकों की किस्मत खुल जाएगी.
Budh Vakri 2024: बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. नक्षत्रों के मुताबिक जल्द ही राजकुमार की चाल वक्री होने वाली है. राजकुमार इस वक्त मंगल की राशि वृश्चिक में पैर जमाए बैठा हुआ है. यानि कि जैसे ही बुध ग्रह वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा राजकुमार वक्री चाल यानि कि उल्टी चाल शुरू कर देंगे. जैसे ही राजकुमार की चाल उल्टी होगी कई राशियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. तो आईए जानते हैं कि किन-किन राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और किनका भग्योदय होगा.
वृश्चिक राशि
यह समय वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ है. ऐसे में जबतक बुध यानि कि ग्रहों के राजकुमार की चाल वक्री रहेगी तबतक वृश्चिक राशि वालों के मान-सम्मान में खूब वृद्धि होगी. इस दौरान दोस्तों की ओर से मदद होगा इससे इस राशि के जातकों को भरपूर लाभ मिल सकता है. इसलिए अगर कोई शख्स पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है तो आपको लाभ मिल सकता है. वृश्चिक राशि वालों के लिए सेहत के ख्याल से यह समय काफी शुभ है. ग्रहों की चाल बता रही है कि वृश्चिक राशि वालों की पुरानी बिमारी दूर हो सकती है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.
वृषभ राशि
जैसे ही बुध वृश्चिक राशि में वक्री होगा वैसे ही कई ऐसे पेशेवरों को तुरंत इसका लाभ दिखेगा. इनमें से शिक्षक, कोच, कंसल्टेंट, थेरेपिस्ट, सलाहकार, वकील, अभिनेता और वक्ता को करियर या यूं कहें कि अपने फिल्ड में सफलता की प्राप्ति होगी. इन समय में वृषभ राशि के जातक खूब पैसा कमाएंगे, वहीं अगर बिजनेसमैन हैं तो आपके पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा. ग्रहों की चाल को अगर देखा जाए तो यह समय वृषभ राशि के जातकों के लिए पैसा कमाने के लिए बहुत ही सही समय है.
सिंह राशि
बुध के वक्री होने से सिंह राशि वालों के लिए यह समय काफी उपयुक्त हो गया है. ग्रहों की चाल को देखें तो इस वक्त सिंह राशि के जातक अपने घर का रेनोवेशन करावा सकते हैं. ग्रहों की चाल को अगर देखें तो ऐसा लग रहा है कि वृषभ राशि के जातक लग्जरी लाइफ जीने के लिए खूब पैसा खर्च कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)