Friday Remedies: धन प्राप्ति के योग बनाने के लिए शुक्रवार का दिन है बेहद खास, मां लक्ष्मी को अर्पित कर दें ये चीज
Shukrawar Maa Lakshmi Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी देवता को समर्पित है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. माना जाता है कि इस दिन अगर आप मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करते हैं तो मां आपकी हम मनोकामना पूरी करती हैं.
How To Pleased Maa Lakshmi: शास्त्रों में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है. कहते हैं कि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को भी संबोधित है. शुक्र ग्रह को भी धन, प्रेम का कारक माना जाता है. इस दिन कुछ उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ-साथ शुक्र ग्रह को भी मजबूत कर सकते हैं.
गाय को खिलाएं रोटी
कहा जाता है शुक्रवार के दिन सुबह गाय को रोटी खिलानी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आप पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी.
शाम को घर में जलाकर रखें लाइट
कहा जाता है कि शाम का समय मां लक्ष्मी के आने का समय होता है. इस समय पूरे घर की लाइट को जला कर रखें.
Ganesh Chaturthi 2024: घर की सही दिशा में लगा लें भगवान गणेश की ऐसी तस्वीर, सिर पर बना रहेगा हाथ
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच कौड़ी और एक चांदी का सिक्का बांधकर तिजोरी में रखनी चाहिए. इससे धन का आगमन होने लगेगा साथ ही पुराने कर्जों से छुटकारा मिलेगा.
मां लक्ष्मी को चढ़ाए कमल का फूल
मां लक्ष्मी को कमल का फूल सबसे प्रिय है. इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का वस्त्र धारण करें. इसके साथ ही मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ उन्हें कमल का फूल अर्पण करें.
गरीबों को वस्त्र दान करें
शुक्रवार के दिन आप किसी मंदिर में जाकर गरीब को वस्त्र दान कर सकते हैं इससे मां लक्ष्मी आप से प्रसन्न होगी.
मेन गेट की करें सफाई
कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है मां लक्ष्मी वहां निवास करती है. इसी वजह से शुक्रवार के दिन घर के मेन गेट को एकदम साफ सुथरा रखें और गंगाजल का छिड़काव करें. इसके साथ ही दरवाजे पर शुभ-लाभ और स्वास्तिक बनाएं.
मां लक्ष्मी को चढ़ाएं ये चीजें
शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंदिर में शंख, कौड़ी, कमल, मखाना और बताशा अर्पित करें. इससे धन लाभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)