Gaj Kesari Yog: अक्षय तृतीया पर्व वैशाख शुक्‍ल तृतीया के दिन मनाया जाता है. अक्षय तृतीया का दिन विवाह करने, नया व्‍यापार शुरू करने, सोना-चांदी, गाड़ी, घर खरीदने के लिए बेहद शुभ माना गया है. यानी कि इस दिन ये सभी शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त निकालने की जरूरत नहीं होती है, अक्षय तृतीया के दिन ये कार्य बिना मुहूर्त निकाले कभी भी किए जा सकते हैं. इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी के साथ दान-धर्म करने का भी बड़ा महत्‍व है. चूंकि इस साल अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी राजयोग बन रहा है, ऐसे में इस दिन का महत्‍व और बढ़ गया है. गजकेसरी योग बनने से 5 राशियों पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा रहने वाली है. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर धन योग, शुक्रादित्य योग, रवि योग और सुकर्मा योग का निर्माण होने जा रहा है. जो 5 राशि वालों को मालामाल कर देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राशियों के लिए बेहद शुभ है अक्षय तृतीया 


वृषभ राशि: अक्षय तृतीया पर वृषभ राशि वालों को धन प्राप्ति होगी. जीवन में बड़ी खुशी मिलेगीऋ. नए व्यापार की शुरुआत करेंगे जिससे बंपर लाभ होगा. आर्थिक स्थिति दिनों दिन अच्छी होती जाएगी.  


मिथुन राशि: अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग मिथुन राशि वालों के लिए भी शुभ हैं. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ होगा. 


कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया वरदान की तरह साबित हो सकती है. उनके जीवन में खुशियां आएंगी. नौकरी में प्रमोशन और सैलरी इंक्रीमेंट मिलेगा. विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. 


तुला राशि: अक्षय तृतीया से तुला वालों को भाग्य का साथ मिलने लगेगा. आपके सोचे हुए सारे काम पूरे हो जाएंगे. जीवन में सुख सुविधाएं मिलेंगी. सारी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. सोना खरीदना आपको बहुत लाभ देगा. 


धनु राशि: अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग धनु राशि वालों को बड़ा लाभ देंगे. आपको यह समय कई तरीकों से लाभ देगा. निवेश के लिए समय शुभ है. अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. रुका हुआ धन मिलेगा. आय में अच्छी बढ़ोतरी होगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)