24 घंटों तक रहेगा ग्रहण दोष का साया, ये 3 राशि वाले इस मामले में रहें सतर्क
Grahan Dosh Kya Hota Hai: ग्रहण दोष को अच्छा नहीं माना गया है. यह दोष कई तरह के कष्ट देता है. इस समय मीन राशि में चंद्र और राहु की युति से ग्रहण दोष का निर्माण हो रहा है, जो 3 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है.
Grahan Dosh 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह निश्चित समय अवधि में गोचर करते रहते हैं और विभिन्न युति बनाते हैं. इन ग्रहों की युति विभिन्न शुभ-अशुभ योग बनाती हैं. 12 फरवरी को चंद्रमा गोचर करके मीन राशि में प्रवेश कर गए हैं. वहीं राहु ग्रह पहले से ही मीन राशि में मौजूद हैं. जब भी किसी राशि में राहु ग्रह सूर्य या चंद्रमा के साथ युति करते हैं तो ग्रहण दोष बनता है. इस समय मीन राशि में ग्रहण दोष बना हुआ है, जो कि 14 फरवरी की सुबह 10.43 बजे तक रहेगा. इसके बाद चंद्रमा गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही ग्रहण दोष समाप्त हो जाएगा. लेकिन तब तक 3 राशि वालों को संभलकर रहना होगा.
ग्रहण दोष का नकारात्मक असर
मेष राशि - मेष राशि के जातकों के लिए ग्रहण दोष अशुभ फलदायी हो सकता है. इन जातकों को मेहनत का फल नहीं मिल पाएगा. कई ऐसे काम भी करने पड़ सकते हैं, जो आप नहीं करना चाहते. नौकरी करने वाले जातकों को कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. वहीं व्यापारी जातक अजीब स्थितियों के चलते उलझन में रहेंगे. विरोधी परेशान कर सकते हैं.
सिंह राशि - सिंह राशि के जातकों को ग्रहणदोष परेशानियां दे सकता है. इस समय लिए गए निर्णय गलत साबित हो सकते हैं बाद में नुकसान पहुंचा सकते हैं. लिहाजा सोच-समझकर निर्णय लें. पैसे उधार देने से बचें. पैसा डूब सकता है. शादीशुदा जीवन में मनमुटाव या समस्याएं हो सकती हैं. कामों में बाधाएं आ सकती हैं. आपको अपनी योजनाएं बदलनी पड़ सकती हैं.
धनु राशि - धनु राशि के जातकों को ग्रहण दोष नुकसान करवा सकता है. व्यापार में हानि होने या काम का दवाब ज्यादा रहने के योग बन सकते हैं. सरकारी टेंडर लेने वालों को उम्मीद से कम पैसा मिलने से परेशानी हो सकती है. उलझन की स्थिति रह सकती है. पार्टनरशिप में काम करने वाले जातक को निवेश के लिए थोड़ा रुकना बेहतर होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)