Holika Dahan Upay: होलिका दहन की रात इन 2 घंटों में कर लें गेहूं से जुड़ा उपाय, घर में सदा के लिए वास करेंगी मां लक्ष्मी
Holika Dahan Shubh Muhurat 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन और होलिका पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. फाल्गुन माह के शुल्क पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 09 बजकर 55 मिनट पर आरंभ हो रही है और 25 मार्च 2024 दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. जानें इस दौरान मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या किया जा सकता है.
Maa Lakshmi Upay On Holika Dahan: हिंदू धर्म शास्त्रों में हर त्योहार का विशेष महत्व है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इससे एक दिन पहले शुभ मुहूर्त में होलीका दहन किया जाता है. बता दें कि 24 मार्च को मानई जाएगी. इस दिन रात में शुभ मुहूर्त में किए गए कुछ उपाय मां लक्ष्मी की कृपा बरसाते हैं.
शास्त्रों में होलिका की अग्नि को बहुत पवित्र माना गया है. इसके साथ ही ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के साथ-साथ कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की राख से कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है. जानें इन उपायों के बारे में.
होलिका दहन की अग्नि का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि होलिका की अग्नि मनुष्य के अंदर बुरी आदतों का समन करती है. साथ ही, होलिका की अग्नि व्यक्ति को जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति दिलाती है. होलिका दहन से पहले काले तिल को अपने ऊपर से 3 बार घुमा लें और होलिका की अग्नि में डाल लें. इससे मनुष्य के जीवन में आ रही सभी तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
Holika Dahan 2024: बड़े कारगर हैं होलिका दहन के ये टोटके, सालों से चली आ रही गरीबी भी हो सकती है दूर
गेंहू से करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो गेंहू की 7 बालियों से आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. होलिका दहन से पहले गेंहू की 7 खड़ी बालियों को लें और अपने ऊपर से 7 बार घुमा लें. इसके बाद इन्हें होलिका की पवित्र अग्नि में डाल दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा जातकों पर जिंदगीभर बनी रहेगी. घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होगा.
शास्त्रों के अनुसार होलिका में 7 गेंहू की बालियों की आहुति दी जाती है. शास्त्रों में 7 अंक को शुभ माना गय है इसलिए सप्ताह में 7 दिन और विवाह में 7 फेरे होते हैं. इसी कारण होलिका में गेंहू की 7 बालियां डाली जाती हैं.
करें धनु लग्न में ये उपाय
वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल फाग्लुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च सुबह 09 बजकर 55 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 25 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा. बता दें कि शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन के लिए धनु लग्न उत्तम है. 24 मार्च की रात 12 बजकर 02 मिनट से धनु लग्न लगने जा रहा है, जो कि 2 बजकर 05 मिनट तक रहेगा. ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनसे संबंधित उपाय के लिए 2 घंटे 3 मिनट का समय है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)