Jyestha Month 2024 Vrat and Festival List: वैदिक पंचांग के अनुसार फिलहाल दूसरा महीना यानी वैशाख का महीना चल रहा है. इस महीने में गंगा सप्तमी, सीता नवमी समेत कई सारे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं. कुछ दिन में साल का तीसरा महीना यानी ज्येष्ठ का महीना शुरू होने वाला है. हिन्दू पंचांग के अनुसार 24 मई से इसकी शुरुआत होगी. इसी अवसर आज हम आपको इस महीने के प्रमुख व्रत त्योहार कि लिस्ट बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


ज्येष्ठ महीने 2024 के व्रत और त्योहार (Jyestha Month 2024 Vrat and Festival List)



24 मई 2024:  ज्येष्ठ महीने की शुरुआत, नारद जयंती है ।


26 मई 2024: संकष्टी चतुर्थी


28 मई 2024: ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल


29 मई 2024: पंचक की शुरुआत 


2 जून 2024:  अपरा एकादशी 


4 जून 2024: मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत 


6 जून 2024: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत और शनि जयंती 


9 जून 2024: महाराणा प्रताप जयंती 


10 जून 2024: विनायक चतुर्थी 


14 जून 2024: धूमावती जयंती


15 जून 2024: मिथुन संक्रांति और महेश नवमी 


16 जून 2024: गंगा दशहरा


17 जून 2024: गायत्री जयंती 


18 जून 2024: निर्जला एकादशी 


19 जून 2024: ज्येष्ठ माह का दूसरा प्रदोष व्रत 


22 जून 2024: ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत, वट पूर्णिमा व्रत और कबीर दास जयंती



ज्येष्ठ महीने का महत्व
साल का तीसरा महीना यानी ज्येष्ठ काफी खास माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस महीने का स्वामी मंगल है. इसके अलावा ये महीना भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. इस महीने में मां गंगा और पवनपुत्र हनुमान की पूजा करने का विधान है. इस महीने में बुढ़वा मंगल मनाया जाता है जब बजरंगीबली की पूजा की जाती है. 


यह भी पढ़ें: Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर जरूर करें ये 3 उपाय, कष्टों से मिलेगी मुक्ति, विष्णु जी करेंगे कृपा


 


करें ये काम
ज्येष्ठ महीने में दान करना बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि दान करने से पितरों का आशीर्वाद बना रहता है. 


ज्येष्ठ महीने में गर्मी बहुत होती है इस कारण आप पशु-पक्षियों के भोजन की व्यवस्था कर के रखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)