Shukra ka Kumbh me Pravesh 2024 March: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर राशि बदलकर अन्‍य राशि में प्रवेश करता है. शुक्र ग्रह की बात करें तो यह धन, विलासिता, रोमांस, प्रेम, आकर्षण के कारक हैं. शुक्र जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशि वाले लोगों की आर्थिक स्थिति, सुख-सुविधाओं, लव लाइफ आदि पर असर पड़ता है. शुक्र ग्रह करीब 1 महीने में गोचर करते हैं. मार्च में भी शुक्र गोचर करने जा रहे हैं. 7 मार्च को शुक्र गोचर करके कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. कुंभ शनि की राशि है. ऐसे में शुक्र का शनि की राशि में प्रवेश करना बड़ा बदलाव है. करीब एक साल के बाद शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसका बड़ा असर होगा. वहीं 3 राशि वालों को बड़ा लाभ हो सकता है. आइए जानते हैं कि ये 3 लकी राशियां कौन सी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्र गोचर का शुभ असर 


तुला राशि: तुला राशि के स्‍वामी शुक्र हैं और शुक्र का यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इन लोगों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आएगा. लव लाइफ और मैरिड लाइफ बहुत अच्‍छी रहेगी. संतान से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. नवविवाहित जातकों को संतान सुख मिल सकता है. लव कपल्‍स का विवाह तय हो सकता है. सुखद समाचार मिल सकता है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ सकती है. 


वृश्चिक राशि: शुक्र का गोचर वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. इन जातकों का नया घर, गाड़ी खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. जीवन में वैभव बढ़ेगा. नौकरी करने वालों को नए अवसर मिल सकते हैं. करियर में सकारात्‍मक बदलाव आपकी इनकम भी बढ़ा सकता है. फ‍ैमिली ट्रिप पर जा सकते हैं. माता के साथ रिश्‍ते अच्‍छे होंगे. सुख बढ़ेगा. दांपत्‍य जीवन, प्रेम जीवन अच्‍छा रहेगा. 


मकर राशि: शुक्र का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों के लिए कई मामलों में लाभदायी रह सकता है. इन लोगों को अचानक धन लाभ हो सकता है. जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. आपको धन कमाने के नए विकल्‍प मिलेंगे. व्‍यापारी जातकों का फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. आपकी योग्‍यता बढ़ेगी. निजी जीवन के लिए भी यह समय बहुत शुभ रहेगा. आप आनंदपूर्ण समय का मजा लेंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)